UP: ATM गैंग के बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़, दोनों तरफ से चलीं ताबड़तोड़ गोलियां
Advertisement
trendingNow1741653

UP: ATM गैंग के बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़, दोनों तरफ से चलीं ताबड़तोड़ गोलियां

रेकी कर रहे दोनों लोगों पर पुलिस को शक हो गया तो उन्होंने बदमाशों को रोकने की कोशिश की. लेकिन इस बीच बदमाशों ने पुलिस के ऊपर फायरिंग कर दी. इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की और मुठभेड़ शुरू हो गई.

प्रतीकात्मक फोटो

नोएडा: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के नोएडा (Noida) में शनिवार तड़के पुलिस और एटीएम गैंग के बदमाशों की बीच मुठभेड़ हो गई. ये बदमाश शातिर तरीके से एटीएम (ATM) काटकर पैसे चुराते थे और भाग जाते थे. पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. जिसमें से एक को पैर में गोली लगी है.

बता दें कि कुछ दिन पहले नोएडा के थाना सेक्टर 24 के इलाके में ये दोनों बदमाश एक एटीएम काटकर ले गए थे. इसके बाद आज शनिवार तड़के फिर से सूचना मिली कि दो बाइक सवार शख्स एटीएम के पास रेकी कर रहे हैं.

रेकी कर रहे दोनों लोगों पर पुलिस को शक हो गया तो उन्होंने बदमाशों को रोकने की कोशिश की. लेकिन इस बीच बदमाशों ने पुलिस के ऊपर फायरिंग कर दी. इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की और मुठभेड़ शुरू हो गई.

ये भी पढ़े- दिल्ली: नशे में धुत लड़कों ने पुलिस से की मारपीट, पिस्टल छीनने की कोशिश, 2 गिरफ्तार

मुठभेड़ के दौरान दोनों तरफ से गोलीबारी हुई. इस दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लग गई और वो घायल हो गया. वहीं दूसरा ये देखकर भागने की कोशिश करने लगा लेकिन पुलिस ने उसको दबोच लिया. फिलहाल पुलिस एटीएम गैंग के बदमाशों को गिरफ्तार करने के बाद उनसे पूछताछ कर रही है.

पुलिस ने इन दोनों बदमाशों के पास से एक बाइक, एक तमंचा और तीन कारतूस बरामद किए हैं. घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है.

LIVE TV

Trending news