Advertisement
trendingPhotos2537237
photoDetails1hindi

बॉलीवुड का सबसे बड़ा FLOP हीरो.. 3 साल में की 2 फिल्में, बड़े प्रोड्यूसर का बेटा, नहीं चल पाया इंडस्ट्री में सिक्का; अब ऐसे छाप रहा पैसा

Guess This Bollywood FLOP Actor: बॉलीवुड में ऐसे कई स्टारकिड्स हैं, जिन्होंने लॉन्च होने के बाद खूब नेम और फेम कमाया, लेकिन कुछ ऐसे भी रहे, जिनके हाथ सिर्फ नाकामी लगी. आज हम आपको एक ऐसे ही स्टारकिड से बारे में बातने जा रहे हैं, जिन्होंने 11 साल पहले अपने करियर की शुरुआत की थी, लेकिन सिर्फ 3 साल के अंदर उनका करियर पूरी तरह से खत्म भी हो गया. इस स्टारकिड को बड़े प्रोड्यूसर पिता ने लॉन्च किया था, लेकिन इन 3 सालों के अंदर इस एक्टर ने एक भी हिट नहीं दी. 

बॉलीवुड का सबसे बड़ा FLOP हीरो

1/5
बॉलीवुड का सबसे बड़ा FLOP हीरो

आज हम आपको अभिनय की दुनिया के उस स्टारकिड के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके बड़े प्रोड्यूसर पिता ने बॉबी देओल और सैफ अली खान जैसे बड़े सुपरस्टार्स की फिल्मों को प्रोड्यूस किया, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म करते हुए खूब कमाई की, लेकिन जब उन्होंने अपने बेटे को लॉन्च किया तो वो इंडस्ट्री का बड़ा फ्लॉप एक्टर बनकर रह गया. न सिर्फ फिल्म फ्लॉप साबित हुआ, बल्कि उसका करियर ही खत्म हो गया. चलिए बताते हैं इस स्टारकिड के बारे में. 

कौन है ये एक्टर?

2/5
कौन है ये एक्टर?

हम यहां जिस स्टारकिड के बारे में बात करने जा रहे हैं. फिल्म इंडस्ट्री में इसका करियर महज 3 साल का रहा. 2013 से लेकर 2016 तक. इस दौरान इस एक्टर ने 2 फिल्मों में काम किया, जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुईं. इसके बाद इन्होंने खुद ही फिल्मों से दूरी बना ली और बिजनेस की दुनिया में कदम रखा. जहां आज ये अच्छा खासा पैसा छा रहे हैं. अगर आपने इन्हें नहीं पहचाना तो हम आपको बता देते हैं. हम यहां जाने माने प्रोड्यूसर हैं कुमार एस तौरानी के बेटे गिरीश कुमार तौरानी की बात कर रहे हैं. 

3 साल में दी 2 बड़ी फ्लॉप फिल्में

3/5
3 साल में दी 2 बड़ी फ्लॉप फिल्में

30, जनवरी को मुंबई में जन्में गिरीश ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 2013 में आई फिल्म 'रमैया वस्तावैया' से की थी. जिसमें उनके साथ श्रुति हासन और सोनू सूद जैसे कलाकार नजर आए थे. हालांकि, उनकी पहली ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी फ्लॉप हुई, लेकिन इस फिल्म से उनको पहचान मिली. इस फिल्म में वो चुलबुले लड़के किरदार में नजर आए थे. इस फिल्म के बाद वो 2016 में 'लवशुदा' में नजर आए और ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर बड़ी फ्लॉर साबित हुई, जिसके बाद उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली.

प्रोड्यूसर के बेटे होने का भी नहीं मिला फायदा

4/5
प्रोड्यूसर के बेटे होने का भी नहीं मिला फायदा

बॉलीवुड में ये एक आम बात हो गई है कि प्रोड्यूसर, डायरेक्टर या फिल्म इंडस्ट्री से आने वाले स्टारकिड्स के लिए सफलता के रास्ते आसान होते हैं. लेकिन गिरीश के साथ ऐसा नहीं हुआ. जब उन्होंने अपनी पहली फिल्म की तो लोगों को लगा कि वे आने वाले समय में एक बड़े स्टार को तौर पर अपनी पहचान बना सकते हैं. लेकिन 'रमैया वस्तावैया' और 'लवशुदा' के फ्लॉप होने के बाद गिरीश की उम्मीदों के साथ-साथ उनके फैंस की उम्मीदें भी टूट गईं. इन फिल्मों के फ्लॉप होने का उनके करियर पर इतना बुरा असर पड़ा कि उन्हें एक्टिंग छोड़नी पड़ी. 

अब इस काम से छाप रहे पैसा

5/5
अब इस काम से छाप रहे पैसा

बताया जाता है कि एक्टिंग छोड़ने के बाद गिरीश कुमार तौरानी ने अपने पिता और चाचा के साथ टिप्स इंडस्ट्रीज में काम करना शुरू किया. अब वे इस कंपनी के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) हैं. टिप्स इंडस्ट्रीज एक बड़ी फिल्म बनाने, वितरित करने और म्यूजिक से जुड़ी कंपनी है, जिसकी कुल संपत्ति करीब 4700 करोड़ रुपये है. बता दें, गिरीश ने 2016 में अपनी बचपन की दोस्त और गर्लफ्रेंड कृष्णा मंगवानी से चोरी चुपके से शादी की थी. उन्होंने अपनी शादी के बारे में एक साल बाद 2017 में खुलासा किया था. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़