स्टॉकहोम (Stockholm) में 28 साल तक कमरे में बंद रहने की वजह से इस शख्स का शरीर बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. ये शख्स कुपोषित है और उसके पैर पर कई घाव हैं.
28 साल बाद बंद कमरे से इस शख्स को बेहद खराब हालत में स्टॉकहोम (Stockholm) पुलिस ने निकाला. इतने दिनों तक कमरे में बंद रहने के कारण 41 साल के इस शख्स के मुंह में कुछ ही दांत बचे हैं और वो बड़ी मुश्किल से चल पाता है.
पुलिस (Police) के अनुसार, एक 70 साल की बुजुर्ग महिला पर आरोप है कि उसने अपने बेटे को पिछले करीब 3 दशक से घर पर ही कैद करके रखा हुआ था. ये सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित को आजाद करवाया. पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है.
कई साल तक कमरे में बंद रहने की वजह से इस शख्स का शरीर बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. ये शख्स कुपोषित है और उसके पैर पर कई घाव हैं.
बता दें कि इलाज के बाद अब 28 साल तक एक कमरे में बंद रहे इस शख्स ने बड़ी मुश्किल से बोलना और चलना शुरू किया है.
28 साल से एक शख्स को घर में कैद रखने की सूचना मिलने के बाद जब स्टॉकहोम पुलिस (Stockholm Police) मौके पर पहुंची तो पीड़ित को घायल अवस्था में पाया.
ट्रेन्डिंग फोटोज़