Advertisement
trendingPhotos797964
photoDetails1hindi

28 साल बाद बंद कमरे से निकाला गया शख्स, एक मां कैसे कर सकती है ऐसा

स्टॉकहोम (Stockholm) में 28 साल तक कमरे में बंद रहने की वजह से इस शख्स का शरीर बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. ये शख्स कुपोषित है और उसके पैर पर कई घाव हैं.

28 साल बाद पुलिस ने शख्स को करवाया आजाद

1/5
28 साल बाद पुलिस ने शख्स को करवाया आजाद

28 साल बाद बंद कमरे से इस शख्स को बेहद खराब हालत में स्टॉकहोम (Stockholm) पुलिस ने निकाला. इतने दिनों तक कमरे में बंद रहने के कारण 41 साल के इस शख्स के मुंह में कुछ ही दांत बचे हैं और वो बड़ी मुश्किल से चल पाता है.

पुलिस ने आरोपी मां को किया गिरफ्तार

2/5
पुलिस ने आरोपी मां को किया गिरफ्तार

पुलिस (Police) के अनुसार, एक 70 साल की बुजुर्ग महिला पर आरोप है कि उसने अपने बेटे को पिछले करीब 3 दशक से घर पर ही कैद करके रखा हुआ था. ये सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित को आजाद करवाया. पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है.

कई साल तक कमरे में बंद रहने से शरीर पर पड़ा प्रभाव

3/5
कई साल तक कमरे में बंद रहने से शरीर पर पड़ा प्रभाव

कई साल तक कमरे में बंद रहने की वजह से इस शख्स का शरीर बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. ये शख्स कुपोषित है और उसके पैर पर कई घाव हैं.

इलाज के बाद बड़ी मुश्किल से चल पा रहा है पीड़ित

4/5
इलाज के बाद बड़ी मुश्किल से चल पा रहा है पीड़ित

बता दें कि इलाज के बाद अब 28 साल तक एक कमरे में बंद रहे इस शख्स ने बड़ी मुश्किल से बोलना और चलना शुरू किया है.

घायल अवस्था में मिला पीड़ित

5/5
घायल अवस्था में मिला पीड़ित

28 साल से एक शख्स को घर में कैद रखने की सूचना मिलने के बाद जब स्टॉकहोम पुलिस (Stockholm Police) मौके पर पहुंची तो पीड़ित को घायल अवस्था में पाया.

ट्रेन्डिंग फोटोज़