Advertisement
trendingPhotos870702
photoDetails1hindi

Photos: Zoo के अंदर हाथी के साथ Selfie लेना पड़ा भारी, बाल-बाल बची जान

United States: अमेरिका के Zoo में एक पिता को हाथी के बाड़े में घुसकर सेल्फी (Selfie) लेना भारी पड़ गया. इस दौरान शख्स की गोद में उसकी बच्ची भी थी. हाथी ने पिता और बेटी पर हमला कर दिया. जिसके बाद वे दोनों जान बचाने की कोशिश करने लगे. इस दौरान पिता के हाथ से मासूम जमीन पर गिर गई. लोगों ने इस घटना का वीडियो बना भी लिया जो सोशल मीडिया पर अब तेजी से वायरल हो रहा है.

हाथी के बाड़े में घुसना पड़ा भारी

1/5
हाथी के बाड़े में घुसना पड़ा भारी

अमेरिका के सैन डिएगो शहर के Zoo में एक शख्स और उसकी बेटी पर हाथी ने हमला कर दिया. जिसका वीडियो वहां मौजूद लोगों ने रिकॉर्ड कर लिया. वीडियो में जोश नवार्रेट हाथी के बाड़े से बाहर निकलने की कोशिश करते हुए दिख रहे हैं. इस दौरान उन्होंने गोद में अपनी बच्ची को लिया हुआ था. (फोटो साभार- ABC)

हाथी के हमले में बाल-बाल बची जान

2/5
हाथी के हमले में बाल-बाल बची जान

द सन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, हाथी के हमले में जोश तो बाल-बाल बच गए लेकिन उनकी बेटी उनकी गोद से नीचे गिर गई. (फोटो साभार- ABC)

सेल्फी लेने हाथी के बाड़े में घुसा था शख्स

3/5
सेल्फी लेने हाथी के बाड़े में घुसा था शख्स

पुलिस के मुताबिक, जोश नवार्रेट हाथी के साथ सेल्फी लेना चाहते थे. इसी वजह से वो अपनी बेटी के साथ हाथी के बाड़े में घुसे थे. लेकिन हाथी ने उनके ऊपर हमला कर दिया. (फोटो साभार- ABC)

हाथी ने कई बार किया हमला

4/5
हाथी ने कई बार किया हमला

वीडियो में हाथी कई बार जोश और उनकी बेटी की तरफ बढ़ता हुआ दिख रहा है. लेकिन समय रहते जोश अपनी बेटी के साथ हाथी के बाड़े से बाहर निकल आए. (फोटो साभार- ABC)

मासूम की जिंदगी खतरे में डालने के लिए पिता को किया गया अरेस्ट

5/5
मासूम की जिंदगी खतरे में डालने के लिए पिता को किया गया अरेस्ट

बता दें कि घटना के बाद पुलिस ने जोश नवार्रेट को गिरफ्तार कर लिया और बच्ची की जिंदगी को खतरे में डालने के लिए उनके ऊपर 1 लाख अमेरिकी डॉलर यानी करीब 72 लाख 37 हजार रुपये का जुर्माना लगाया. (फोटो साभार- ABC)

ट्रेन्डिंग फोटोज़