यूपी (Uttar Pradesh) के कौशांबी जिले के सराय अकिल इलाके के सिहोरवा गांव में करीब एक सप्ताह पहले 52 साल के तबरेज अहमद की हत्या हुई थी.
तबरेज अहमद की हत्या के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और शुरुआती तफ्तीश में तबरेज की 18 वर्षीय बेटी सोमैया पर शक हुआ, क्योंकि वह बार-बार अपना बयान बदल रही थी.
पुलिस ने जब सख्ती से तबरेज की बेटी सोमैया से पूछताछ की गई तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया और बताया कि उसने अपने बॉयफ्रेंड रेहान (19) के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया. इसके साथ ही सोमैया ने बताया कि पिता उसके प्यार में बाधा बन रहे थे.
कौशांबी (Kaushambi) के एएसपी समर बहादुर सिंह ने बताया कि तबरेज की बेटी सौमैया का इंटर कॉलेज में रेहान से दोस्ती हुई और फिर दोनों में प्यार हो गया. इसके बाद पिता को सोमैया के प्रेम संबंध का पता चला और उसने बेटी के कॉलेज जाने पर रोक लगा दी. इसके बावजूद दोनों गुपचुप तरीके से मिलते थे और फिर नाराज तबरेज अक्सर बेटी की पिटाई करता था.
पुलिस ने बताया कि पिटाई से परेशान सोमैया ने अपने बॉयफ्रेंड रेहान के साथ मिलकर पिता को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया. इसके बाद रेहान ने 28 दिसंबर की रात को घर में सो रहे तबरेज की गर्दन पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी.
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है और जेल भेज दिया है. इसके साथ ही हत्या में इस्तेमाल कुल्हाड़ी और रेहान की खून से सनी जैकेट भी बरामद कर लिया है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़