Advertisement
trendingPhotos818935
photoDetails1hindi

Mexico: पड़ोसी महिला से अवैध संबंध रखने के लिए शख्स ने घर में बनाई गुप्त सुरंग, पति ने रंगे हाथ पकड़ा

मैक्सिको (Mexico) के तिजुआना (Tijuana) में एक चौंकाने वाला मामला सामना आया है, जहां एक शादीशुदा शख्स ने अपनी पड़ोसी महिला से अवैध संबंध रखने के लिए घर में एक गुप्त सुरंग बनाया, जो सीधे उसकी प्रेमिका के घर में निकलती थी. वह इसी सुरंग के जरिए वह अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर जाया करता था. महिला भी शादीशुदा है और पति के साथ रहती थी.

अपने घर से प्रेमिका के घर तक सीक्रेट सुरंग

1/5
अपने घर से प्रेमिका के घर तक सीक्रेट सुरंग

डेलीमेल की रिपोर्ट के अनुसार, यह मामला मैक्सिको (Mexico) के तिजुआना (Tijuana) का है, जहां अल्बर्टो नाम के शख्स ने पड़ोस में रहने वाली अपनी प्रेमिका पामेला के घर तक जाने के लिए एक सीक्रेट सुरंग बनाया था. (फोटो सोर्स- डेलीमेल)

कंस्ट्रक्शन वर्कर है अल्बर्टो

2/5
कंस्ट्रक्शन वर्कर है अल्बर्टो

रिपोर्ट के अनुसार अल्बर्टो कंस्ट्रक्शन वर्कर है और उसने खुद ही सुरंग का निर्माण किया था. जब महिला का पति काम पर चला जाता था, तब उसका प्रेमी सुरंग के जरिए उसके घर पहुंच जाता था. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

पति ने रंगे हाथ पकड़ा

3/5
पति ने रंगे हाथ पकड़ा

अल्बर्टो और पामेला के अफेयर का खुलासा तब हुआ, जब एक दिन महिला का पति जॉर्ज अपने काम से जल्दी घर लौट आया और पत्नी को उसके पड़ोसी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

ऐसे हुआ सुरंग का खुलासा

4/5
ऐसे हुआ सुरंग का खुलासा

जॉर्ज के आते ही अल्बर्टो काउच के पीछे छिप गया और फिर गायब हो गया है. इसके बाद जब जॉर्ज ने गौर से देखा तो काउच के पीछे एक सुरंग बनी हुई थी, जो पड़ोसी के घर तक पहुंचती थी. सुरंग की फोटो भी वायरल हो रही है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

झगड़े के बाद पुलिस को बुलाना पड़ा

5/5
झगड़े के बाद पुलिस को बुलाना पड़ा

रंगे हाथों पकड़े जाने के बाद अल्बर्टो ने जॉर्ज से कहा कि अफेयर की बात उसकी पत्नी को ना बताए, लेकिन वह नहीं माना और फिर दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया. इसके बाद पुलिस को बुलाना पड़ा. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

ट्रेन्डिंग फोटोज़