मैक्सिको के सिनालोआ शहर में 33 साल की महिला से मिलने उसका एक्स-बॉयफ्रेंड पहुंचा और अचानक हमला कर दिया. शख्स ने अपनी एक्स-गर्लफ्रेंड चाकू से लगातार हमला किया और 30 बार चाकू से गोद दिया.
महिला पर बस में जब हमला हुआ तब काफी भीड़ थी, लेकिन किसी ने मदद नहीं की. जबकि हमले के दौरान महिला लगातार चिल्ला रही थी और लोगों से मदद की गुहार लगा रही थी.
महिला पर चाकू से 30 वार होने के बावजूद महिला की जान बच गई. दरअसल, सर्दी के कारण महिला ने मोटी विंटर जैकेट पहनी थी और हमले की वजह से महिला के किसी भी महत्वपूर्ण अंग को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा.
हमले में महिला के बांह और पैर बुरी तरह कट गए हैं और अस्पताल में इलाज चल रहा है. द सन की रिपोर्ट के अनुसार, घटना 15 फरवरी की है, लेकिन सीसीटीवी फुटेज को अब जारी किया गया है.
महिला पर हमला करने के बाद शख्स फरार होने की कोशिश कर रहा था, लेकिन पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया. रिपोर्ट के अनुसार, शख्स को जब गिरफ्तार किया गया तो उसने अपने आपको मारने की कोशिश भी की थी.
ट्रेन्डिंग फोटोज़