Rajasthan: जोधपुर की फलोदी जेल से 16 कैदी फरार, गार्ड की आंखों में डाल दिया लाल मिर्च
Advertisement
trendingNow1878993

Rajasthan: जोधपुर की फलोदी जेल से 16 कैदी फरार, गार्ड की आंखों में डाल दिया लाल मिर्च

 राजस्थान के जोधपुर (Jodhpur) की एक जेल से 16 कैदियों के फरार होने की खबर है.

फाइल फोटो

जोधपुर: राजस्थान के जोधपुर (Jodhpur) की एक जेल से 16 कैदियों के फरार होने की खबर है. जानकारी के मुताबिक जोधपुर की फलौदी जेल (Phalodi jail) से 16 कैदी भाग गए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कैदियों ने जेल में तैनात सुरक्षा कर्मियों की आंखों में मिर्च पाउडर डाला और फरार हो गए.

तस्कर थे फरार होने वाले सभी कैदी!

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि सभी कैदी नशे के तस्कर थे. इन्होंने एक बंदी रक्षक की आंखों में लाल मिर्च झोंक दी. इस दौरान उन्होंने कुछ और बंदी रक्षकों की पिटाई भी की और सभी फरार हो गए. बताया जा रहा है कि जोधपुर पुलिस ने पूरे इलाके की घेरेबंदी कर दी है और फरार हुए कैदियों की तलाश में जुट गई है. पुलिस ने दावा किया है कि वो जल्द ही सभी फरार कैदियों पर पकड़ लेगी.

Trending news