इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें नजर आ रहा है कि सैकड़ों की संख्या में महिला, बच्चे और लोग सामने से पथराव कर रहे हैं और पुलिसकर्मी और नगर निगम के कर्मचारी खुद को बचाने की कोशिश में लगे हैं. इस दौरान जेसीबी का शीशा भी टूट गया.
Trending Photos
Illegal Madarsa: उत्तराखंड के हलद्वानी में गुरुवार को जमकर बवाल और आगजनी हुई. इंदिरा नगर के मलिक का बगीचा इलाके में मदरसा और नमाज स्थल को तोड़ने के बाद प्रशासन और पुलिस की टीम पर धर्म विशेष के लोगों ने पथराव किया, जिसमें एसडीएम, 100 से ज्यादा पुलिसकर्मियों समेत नगर निगम के कर्मचारी घायल हो गए. धर्म विशेष के युवकों और महिलाओं ने पुलिस और प्रशासन की टीम के खिलाफ भारी विरोध जताया. अराजक तत्वों ने बनभूलपुरा थाने के सामने खड़ी गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया.
VIDEO | The authorities in Uttarakhand's Haldwani demolished a madrasa believed to have been illegally constructed near the Banbhulpura police station today. pic.twitter.com/6HYLDktGBf
— Press Trust of India (@PTI_News) February 8, 2024
इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें नजर आ रहा है कि सैकड़ों की संख्या में महिला, बच्चे और लोग सामने से पथराव कर रहे हैं और पुलिसकर्मी और नगर निगम के कर्मचारी खुद को बचाने की कोशिश में लगे हैं. इस दौरान जेसीबी का शीशा भी टूट गया. लेकिन भारी विरोध के बावजूद भी नगर निगम ने अभियान जारी रखा और मदरसे और नमाज स्थल को जमींदोज कर दिया. चोटिल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए हल्द्वानी बेस हॉस्पिटल ले जाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. इलाके में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है.
देखते ही गोली मारने के आदेश
मामले को तूल पकड़ता देख अतिरिक्त पुलिस फोर्सेज को हल्द्वानी रवाना किया गया है और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक बुलाई, जिसमें मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक के साथ पुलिस एवं इंटेलिजेंस के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ हालात की समीक्षा की गई. लोगों से शांति बनाए रखने की अपील के साथ-साथ अराजक तत्वों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा डीएम ने वनभूलपुरा में कर्फ्यू लगाया और दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के आदेश दिए हैं.
हल्द्वानी नगर निगम के अधिकारियों ने गुरुवार को मदरसा और नमाज स्थल को जमींदोज कर दिया. माना जा रहा है कि बनभूलपुरा पुलिस थाने के पास यह मदरसा अवैध तरीके से बनाया गया. चारों ओर से बनभूलपुर थाने को घेरने के बाद उपद्रवियों ने पथराव किया और ट्रांसफॉर्मर को भी आग के हवाले कर दिया, जिससे पूरे इलाके में बत्ती गुल हो गई.
#WATCH | Uttarakhand | Violence broke out in Banbhoolpura, Haldwani following an anti-encroachment drive today. DM Nainital has imposed curfew in Banbhoolpura and ordered a shoot-on-sight order for rioters. Details awaited. pic.twitter.com/Qykla7UO65
— ANI (@ANI) February 8, 2024
पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले
उत्तराखंड की पुष्कर धामी सरकार अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर चला रही है. मलिक का बगीचा इलाके में चल रहे अभियान के दौरान भड़के लोगों को अधिकारियों ने समझाने की काफी कोशिश की. लेकिन उन्होंने एक न सुनी. इसके बाद अराजक तत्वों को काबू करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी छोड़े.
अधिकारियों के मुताबिक,नमाज वाली जगह और मदरसा पूरी तरह गैर-कानूनी है. हल्द्वानी नगर निगम ने इससे पहले तीन एकड़ जमीन पर कब्जा ले लिया था. जबकि नमाज वाली जगह और मदरसे को सील कर दिया, जिसे आज नेस्तनाबूद कर दिया गया.