Trending Photos
तिरुवनंतपुरम: केरल (Kerala) की राजधानी तिरुवनंतपुरम (Thiruvananthapuram) में एक बच्चे ने नादानी में अपनी जान गंवा (Boy Dies While Trying to Straighten Hair Using Kerosene) दी. दरअसल यहां एक बच्चे ने अपने बाल केरोसिन लगाकर खींचे और फिर माचिस जला दी. ऐसा करने से उसके सिर में आग लग गई और वह बुरी तरह झुलस गया.
इंडिया डॉट कॉम में छपी रिपोर्ट के अनुसार, बच्चे ने ये सब एक YouTube वीडियो को देखने के बाद किया था. बच्चे को पता नहीं था कि केरोसिन से उसके बाल भले ही सीधे न हों लेकिन आग लगने से उसकी जान जरूर जा सकती है.
बता दें कि मृतक बच्चे का नाम शिवनारायण था. यह वारदात तिरुवनंतपुरम के वेंगानूर इलाके में हुई. शिवनारायण क्लास 7 में पढ़ता था. उसकी उम्र अभी सिर्फ 12 साल थी.
ये भी पढ़ें- ये हैं वो 'लेडी सिंघम', जिन्होंने 4 लाख के इनामी बदमाश की हेकड़ी पल भर में निकाल दी
पुलिस अधिकारी ने बताया कि बच्चा केरोसिन लगाकर अपने बालों को सीधा कर रहा था. इस दौरान माचिस जलाने की वजह से आग लग गई. जिसमें वह बुरी तरह जल गया.
गौरतलब है कि बच्चा बालों में केरोसिन लगाते वक्त घर के बाथरूम में था. घटना के समय घर में उसके अलावा सिर्फ उसकी दादी थीं. बच्चे ने YouTube वीडियो में देखा था कि कैसे लोग स्प्रिट लगाकर आग जलाते हैं और अपने बालों को सीधा करते हैं. बच्चे ने भी केरोसिन और आग के साथ ऐसा ही कुछ करने की कोशिश की थी.
ये भी पढ़ें- दर्दनाक! प्रेग्नेंट दोस्त को धोखे से बुलाया घर, फिर पेट काट निकाल लिया बच्चा
पुलिस ने बताया कि पीड़ित बच्चा सोशल मीडिया एडिक्ट था. हादसे के बाद आनन-फानन में उसे हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया लेकिन गंभीर रूप से घायल होने की वजह से उसका जान नहीं बचाई जा सकी. उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया.
LIVE TV