US: Massage Parlor में घुस सिरफिरे ने बरसाईं गोलियां, 8 महिलाओं की मौत
Advertisement
trendingNow1868196

US: Massage Parlor में घुस सिरफिरे ने बरसाईं गोलियां, 8 महिलाओं की मौत

Georgia Massage Parlor Massacre: 21 साल के आरोपी रॉबर्ट ऐरन लॉन्ग ने पूछताछ में बताया कि उसने नस्लीय हिंसा के चलते ये मर्डर नहीं किए. उसे सेक्स एडिक्शन है इसलिए ऐसा हो गया.

प्रतीकात्मक फोटो | फोटो साभार: रॉयटर्स

शिकागो: अमेरिका (US) के जॉर्जिया से नरसंहार (Georgia Massage Parlor Massacre) का एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक सिरफिरे ने शहर के अलग-अलग स्पा और मसाज पार्लर में घुसकर 8 महिलाओं की बेरहमी से हत्या कर दी. इस भयानक घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है.

  1. मसाज पार्लर में घुसकर 8 महिलाओं की हत्या
  2. नस्लीय हिंसा के कारण नरसंहार का शक
  3. आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में बताई वजह

मसाज पार्लर में भीषण नरसंहार

बता दें कि जिन 8 महिलाओं की मौत हुई है उनमें से 6 एशियन-अमेरिकन (Asian-American) हैं. वारदात के बाद जॉर्जिया में एशियन-अमेरिकन लोगों पर हमले का मुद्दा (Georgia Massage Parlor Massacre) भी गर्म हो गया है. आरोप लगाया जा रहा है कि आरोपी ने नस्लीय हिंसा से प्रेरित होकर इस खौफनाक घटना को अंजाम दिया.

उस दिन क्या हुआ था

बता दें कि गोलीबारी का ये मामला इस वक्त सोशल मीडिया (Georgia Massacre) पर चर्चा का विषय बना हुआ है. बीते मंगलवार को देर रात अटलांटा से करीब 50 किलोमीटर दूर एक मसाज पार्लर में आरोपी ने 4 महिलाओं को अपनी बंदूक का निशाना बनाया. इसके बाद आरोपी गोल्ड स्पा में गया, वहां 3 महिलाओं को मार दिया. आखिर में वह अरोमाथेरेपी स्पा में गया और वहां भी एक महिला को मौत के घाट उतार दिया.

ये भी पढ़ें- दुनिया का पहला अनोखा प्रयोग, 15 अनजान लोग 40 दिन के लिए गुफा में रह रहे एक साथ

आरोपी ने बताया क्यों किया ऐसा

जान लें कि पुलिस (Police) ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि 21 साल के आरोपी रॉबर्ट ऐरन लॉन्ग ने पूछताछ में बताया कि उसने नस्लीय हिंसा के चलते ये मर्डर नहीं किए. उसे सेक्स एडिक्शन है इसलिए ऐसा हो गया. पुलिस ने यह जानकारी दी.

इस बीच साउथ कोरिया के विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा कि हमारे डिप्लोमेट ने घटना की जानकारी ली है. हमले में मारी गईं 8 महिलाओं में से 4 महिलाएं साउथ कोरिया की थीं. हमने अमेरिका की सरकार के सामने ये मुद्दा उठाया है.

ये भी पढ़ें- Made In China वैक्सीन लगाओ- वीजा पाओ, चीन ने इन देशों को जारी किया नोटिफिकेशन

गौरतलब है कि अमेरिका में रहने वाले एशियाई मूल के लोगों ने इस नरसंहार के खिलाफ जोर-शोर से आवाज उठाई. सोशल मीडिया पर भी भारी संख्या में लोगों ने मसाज पार्लर में एशियन-अमेरिकन महिलाओं की हत्या का मुद्दा उठाया. लोगों ने कहा कि ये बहुत ही डरावनी घटना है. आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.

LIVE TV

Trending news