कौन है जय बाजपेयी जिसके साथ विकास दुबे के कनेक्शन की STF कर रही है जांच
Advertisement
trendingNow1707345

कौन है जय बाजपेयी जिसके साथ विकास दुबे के कनेक्शन की STF कर रही है जांच

एसटीएफ विकास के करीबियों से पूछताछ कर रही है और इनमें से एक जय बाजपेयी भी है. 

फाइल फोटो

कानपुर: कानपुर एनकाउंटर के मास्टरमाइंड विकास दुबे का जय बाजपेई कनेक्शन भी बताया जा रहा है. एसटीएफ विकास के करीबियों से पूछताछ कर रही है और इनमें से एक जय बाजपेयी भी है. विजय नगर में रविवार को तीन लावारिस लग्जरी कारें मिलीं. इन कारों का मालिक जय बाजपेयी है. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि विकास को जिला पार करवाने में जय ने मदद की. 24 घंटे पूछताछ के बाद एसटीएफ जय को लखनऊ लेकर गई है.

सूत्रों के हवाले से खबर है कि जय जमीनों की खरीद फरोख्त करता था. वह विकास के बल पर विवादित जमीनें लेता था और फिर उन्हें बेचता था. इसके अलावा मार्केट में ब्याज पर रुपए बांटने का काम भी है. 15 से अधिक मकान हैं और वह दर्जनों फ्लैट का मालिक भी है.

ये भी पढ़ें: वारदात से ठीक 54 मिनट पहले विकास दुबे ने दी थी सिपाही को धमकी- लाशें बिछा दूंगा

जय बाजपेयी 7 साल पहले 4 हजार की सैलरी पाता था और प्रिंटिंग प्रेस में काम करता था. कम समय में उसने करोड़ों की संपत्ति बना ली. लखनऊ—कानपुर रोड पर एक पेट्रोल पम्प है. वह अवैध रूप से चल रहे पम्प का मालिक है. कई केस में वांछित है फिर भी पासपोर्ट बने.

ब्रह्म नगर में एक दर्जन से अधिक मकान हैं. जय और भाई रजय की कई बार जांच हुई,  जांच में दोनों ही भूमाफिया बताए गए थे.

ये भी देखें:

Trending news