मुख्यमंत्री के निर्देश पर शनिवार को अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी और डीजीपी हितेष चंद्र अवस्थी हाथरस में पीड़ित परिवार से मिलने गए थे. मुख्यमंत्री कार्यालय के सूत्रों के मुताबिक योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों के साथ बैठक के बाद यह निर्णय लिया.
Trending Photos
लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्थनाथ (Yogi Adityanath) ने हाथरस मामले (Hathras Case) की सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं. मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्विटर पर जानकारी दी कि कार्यालय के मुताबिक मुख्यमंत्री ने पूरे हाथरस प्रकरण की जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश की है.
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर शनिवार को अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी और डीजीपी हितेष चंद्र अवस्थी हाथरस में पीड़ित परिवार से मिलने गए थे. मुख्यमंत्री कार्यालय के सूत्रों के मुताबिक योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों के साथ बैठक के बाद यह निर्णय लिया.
बता दें कि इस मामले को लेकर विपक्ष पिछले कई दिनों से आंदोलन कर रहा है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी हाथरस में पीडि़त परिवार से मिलने पहुंचे जबकि समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल रविवार को वहां जाने वाला है.
इससे पहले शुक्रवार को मुख्यमंत्री ने बयान दिया था कि हम प्रत्येक माताओं-बहनों की सुरक्षा और विकास के लिए संकल्पबद्ध हैं. दोषियों को ऐसी सजा मिलेगी भविष्य के लिए उदाहरण बन जाएगी.
सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा था, 'उत्तर प्रदेश में माताओं-बहनों के सम्मान-स्वाभिमान को क्षति पहुंचाने का विचार मात्र रखने वालों का समूल नाश सुनिश्चित है. इन्हें ऐसा दंड मिलेगा जो भविष्य में उदाहरण प्रस्तुत करेगा. आपकी उत्तर प्रदेश सरकार प्रत्येक माता-बहन की सुरक्षा व विकास हेतु संकल्पबद्ध है. यह हमारा संकल्प है-वचन है.'
Chief Minister Yogi Adityanath orders Central Bureau of Investigation (CBI) probe into the #Hathras case: Chief Minister's Office (CMO) (File pic) pic.twitter.com/VVvf2M6hRc
— ANI UP (@ANINewsUP) October 3, 2020
गौरतलब है कि इसे प्रकरण को लेकर विपक्षी पार्टियां कानून व्यवस्था को लेकर योगी सरकार पर निशाना साध रही हैं. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी सीएम योगी से इस्तीफा मांग रही हैं, तो बसपा सुप्रीमो मायावती कह रही हैं कि वह गोरखपुर में जाकर मठ चलाएं. ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी के सांसद हाथरस जाने की कोशिश में यूपी पुलिस से भिड़ रहे हैं.
ये भी पढ़ें-हाथरस केस: CM योगी की बड़ी कार्रवाई, एसपी-डीएसपी समेत 5 पुलिसकर्मी सस्पेंड
पुलिस और प्रशासन के रवैए पर सवाल खड़े हो रहे हैं. वहीं दिल्ली के जंतर-मंतर पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी यूपी के प्रशासन पर सच्चाई छुपाने के आरोप लगाए हैं. लिहाजा अब योगी सरकार हरकत में आई दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए.