Advertisement
trendingNow1531071

एश‍ियन गेम्‍स में सिल्‍वर मेडल जीतने वाली हिमा दास ने 12वीं की परीक्षा फर्स्‍ट डिवीजन से पास की

एश‍ियाई खेल में सिल्‍वर मैडल जीतने वाली हिमा दास ने अपनी 12वीं की परीक्षा प्रथम श्रेणी में पास की है. असम की 19 वर्षीय हिमा दास का ये रिजल्‍ट इसलिए भी अहम है, क्‍योंकि हिमा को अपनी तैयारियों के लिए अक्‍सर देश के दूसरे हिस्‍से में रहना पड़ता है.

हिमा दास ने 2018 में हुए एशि‍याई खेलों में सिल्‍वर मैडल जीता था. फोटो :पीटीआई
हिमा दास ने 2018 में हुए एशि‍याई खेलों में सिल्‍वर मैडल जीता था. फोटो :पीटीआई

गुवाहाटी: असम में 12वीं कक्षा के बोर्ड का रिजल्ट शनिवार को असम हायर सेकेंडरी एजुकेशन काउंसिल ने जारी कर दिया. इस रिजल्‍ट में सबसे खास बात रही धाविका हिमा दास का रिजल्‍ट. एश‍ियाई खेल में सिल्‍वर मैडल जीतने वाली हिमा दास ने अपनी 12वीं की परीक्षा प्रथम श्रेणी में पास की है. असम की 19 वर्षीय हिमा दास का ये रिजल्‍ट इसलिए भी अहम है, क्‍योंकि हिमा को अपनी तैयारियों के लिए अक्‍सर देश के दूसरे हिस्‍से में रहना पड़ता है.

अर्जुन पुरुस्‍कार विजेता और 2018 एशियाई गेम्स में 400 मीटर रेस में  सिल्वर मैडल जीतने वाली हिमा दास ने 12वीं के बोर्ड एग्जाम में कला शाखा से प्रथम श्रेणी परीक्षा पास की है. इसके साथ ही हिमा ने असमिया विषय में डिस्टिंक्शन भी हासिल की है.  

हिमा असम की नगाव जिले  के ढिंग महाविद्यालय की छात्रा हैं. उन्‍होंने 12वीं में कला शाखा में कुल 500 मार्क्स में से 349 अंक हासिल किए हैं. असमिया विषय में डिस्टिंक्शन भी हासिल की है. असम के खेल प्रेमी हिमा दास की 12वीं के शानदार रिजल्ट से अब ये उम्मीद कर सकते हैं कि खेल से अब बच्चे बिगड़ते नहीं बल्कि अच्छे ही बनते हैं.

Add Zee News as a Preferred Source

परीक्षा में कुल 2,42,843 छात्र शामिल हुए थे, जिनमें 1,89,168 छात्र पास हुए. कला शाखा में 186187 छात्र परीक्षा में बैठे थे, जिनमें 139909 छात्र पास हुए. सफल छात्रों का प्रतिशत 75.14 रहा. वहीं विज्ञान शाखा में कुल 37,455 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे, जिनमें 32432 छात्र पास हुए. पास प्रतिशत 86.59 रहा. वाणिज्य शाखा में कुल 18291 छात्र शामिल हुए. इसमें से 16021 छात्र 87.59 प्रतिशत से उत्तीर्ण हुए हैं.

इसके अलावा वोकेशनल शाखा में कुल 910 छात्र परीक्षा में बैठे थे. जिनमें 814 छात्र पास हुए. पास प्रतिशत 89.42 रहा. बता दें कि पिछले साल के मुकाबले असम में इस साल 12वीं का रिजल्ट में छात्रों ने  बेहतर प्रदर्शन किया है.

About the Author

TAGS

Trending news