Amay Khurasiya Success Story: आज हम आपको एक ऐसे उम्मीदावार की सफलता भरी कहानी बताएंगे, जो एक समय भारतीय क्रिकेट वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा था, उन्होंने यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा पास कर डाली थी.
Trending Photos
Amay Khurasiya Success Story: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा को भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है. इसे देश के लोग आम भाषा में इसे आईएएस परीक्षा भी कहते हैं. हर साल लाखों उम्मीदवार यूपीएससी परीक्षा में शामिल होते हैं, लेकिन उनमें से कुछ ही उम्मीदवार इस परीक्षा पास को पास कर ए ग्रेड लेवल के ऑफिसर बन पाते हैं. लेकिन, आपको यह जानकर बेहद हैरानी होगी कि एक भारतीय क्रिकेटर, जो भारत की वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं, उन्होंने भी यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा दी थी और उस कैक भी कर दिखाया था.
दरअसल, हम बात कर रहे हैं भारत के पूर्व खिलाड़ी अमय खुरासिया की. साल 1972 में मध्य प्रदेश में जन्मे अमय ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पास की है और अब कस्टम एंड सेंट्रल एक्साइज डिपार्टमेंट में तैनात हैं.
अमय खुरासिया ने 17 साल की उम्र में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था. लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत के लिए खेलने से पहले, खुरासिया यूपीएससी परीक्षा को क्रैक करने में सफल रहे थे, लेकिन क्रिकेट में अपना करियर बनाने के जुनून ने उन्हें कुछ और करने के लिए ही प्रेरित किया.
अमय खुरासिया ने 1999 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ पेप्सी कप में डेब्यू किया था. अपने डेब्यू मैच में खुरासिया ने महज 45 गेंदों में 57 रन बनाए थे. इसके अलावा वह 1999 की वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा भी थे, लेकिन पहले मैच के बाद खुरासिया अपने करियर में कुछ खास नहीं कर पाए और कुछ सालों बाद उनका अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर खत्म हो गया.
अमय खुरासिया ने भारत के लिए केवल 12 वनडे मैच खेले और केवल 149 रन बनाए. खुरासिया ने अपना आखिरी मैच 2001 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था. लेकिन खुरासिया ने मध्य प्रदेश के लिए 119 फर्स्ट क्लास मैच खेले और 7000 से अधिक रन बनाए.