Bihar Board 12th Toppers List 2021: बिहार बोर्ड की 12वीं परीक्षा में इन छात्रों का रहा दबदबा, देखिए टॉपर्स की लिस्ट
Advertisement
trendingNow1873334

Bihar Board 12th Toppers List 2021: बिहार बोर्ड की 12वीं परीक्षा में इन छात्रों का रहा दबदबा, देखिए टॉपर्स की लिस्ट

बिहार बोर्ड 12वीं के नतीजों के साथ ही टॉपर्स की लिस्ट (Bihar Board 12th Toppers List 2021) भी जारी हो गई है. आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स, तीनों संकाय में छात्राओं ने टॉप (Bihar Board Inter Toppers List 2021) किया है.

बिहार बोर्ड इंटर टॉपर्स लिस्ट

नई दिल्ली: Bihar Board 12th Toppers List 2021: बिहार बोर्ड के 12वीं कक्षा के परिणाम (Bihar Board 12th Result 2021) जारी किए जा चुके हैं. इस साल परीक्षा में लगभग 13 लाख छात्र शामिल हुए थे. बिहार बोर्ड की इंटर की परीक्षा में 10 लाख 45 हजार 950 विद्यार्थी सफल हुए हैं. इस साल भी पिछले साल की तरह तीनों संकायों में छात्राओं ने टॉप (Bihar Board Inter Toppers List 2021) किया है.

  1. बिहार बोर्ड परीक्षा परिणाम में छात्राओं का रहा दबदबा
  2. तीनों संकायों में छात्राएं बनीं टॉपर्स
  3. 10 लाख 45 हजार 950 विद्यार्थी हुए सफल

बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट में इन स्टूडेंट्स का रहा दबदबा

साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स, तीनों ही संकाय में छात्राओं ने टॉप कर नाम रोशन किया है. इस साल आर्ट्स (BSEB Art Stream 2021 Toppers List) में मधु भारती (92.6%) और कैलाश कुमार (92.6%) ने 463 अंकों के साथ संयुक्त रूप से टॉप किया है. कॉमर्स (BSEB Commerce Stream 2021 Toppers List) में सुगंधा कुमारी (94.2%) ने 471 अंकों के साथ और साइंस (BSEB Science Stream 2021 Toppers List) में सोनाली कुमारी (94.2%) ने टॉप किया है.
कला (Arts Bihar Board Intermediate Toppers List 2021) में 77.97 प्रतिशत उतीर्ण  
वाणिज्य (Commerce Bihar Board Intermediate Toppers List 2021) में 91.48 फीसदी
विज्ञान (Science Bihar Board Intermediate Toppers List 2021) ने 76.28 फीसदी उतीर्ण

यह भी पढ़ें- क्रैश हुई बिहार बोर्ड की वेबसाइट, SMS से ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

कैसे बनती है टॉपर्स की लिस्ट

फरवरी में हुई बिहार बोर्ड की इंटर की परीक्षा की कॉपी 19 मार्च 2021 को चेक हो गई थीं. पिछले साल की तरह इस बार भी बिहार बोर्ड ने कॉपियों का मूल्यांकन करने के बाद मार्क्स फीड करने के लिए करने के लिए कंप्यूटर का इस्तेमाल किया, जिससे टाइम भी कम लगा और मार्क्स बिना गलती के पोस्ट हो गए हैं. आपको बता दें कि टॉपर्स की जांच के लिए हर साल बोर्ड टॉप 10 हाई स्कोर पाने वाले टॉपर्स का वेरिफिकेशन करता है.

शिक्षा से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news