Bihar Board Supplementary Exam and Rechecking 2023: जो छात्र किसी एक या दो विषय में फेल हो गए हैं, तो उन्हें अगली कक्षा में जाने से पहले, उन विषयों की सप्लिमेंट्री परीक्षा देनी होगी.
Trending Photos
Bihar Board Supplementary Exam and Rechecking 2023: बिहार स्कूल एग्डामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने कल मंगलवार को कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2023 के परिणाम जारी कर दिए. बिहार स्कूल एग्डामिनेशन बोर्ड द्वारा इंटर के परिणाम की घोषणा बीएसईबी इंटर टॉपर्स के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान की गई थी. जिन छात्रों ने अपने परिणाम की जांच नहीं की है, वे इस आधिकारिक वेबसाइट - www.biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर अपने स्कोरकार्ड देख व डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अलावा जो छात्र किसी एक या दो विषय में फेल हो गए हैं, तो उन्हें अगली कक्षा में जाने से पहले, उन विषयों की सप्लिमेंट्री परीक्षा देनी होगी. वहीं, जो छात्र अपने मार्क्स के संतुष्ट नहीं है, वे रीचेकिंग का फॉर्म भरकर परीक्षा कॉपी की दोबारा जांच करने के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
Bihar Board Supplementary Exam 2023: यहां देखें बिहार बोर्ड सप्लिमेंट्री परीक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण डिटेल
बिहार स्कूल एग्डामिनेशन बोर्ड (BSEB) कल 23 मार्च 2023 को बिहार बोर्ड सप्लिमेंट्री परीक्षा (Supplementary Exam) और रीचेकिंग (Rechecking) फॉर्म जारी करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. जो छात्र अपने परिणाम से संतुष्ट नहीं हैं, वे रीचेकिंग के लिए आवेदन करने के पात्र हैं.
इसके अलावा बता दें कि बिहार बोर्ड की सप्लीमेंट्री परीक्षा का फॉर्म स्कूल प्राधिकरण के पास होगा और छात्र स्कूल अधिकारियों के माध्यम से फॉर्म को प्राप्त कर सकेंगे.
Bihar Board Supplementary Exam 2023: ऐसे करें आवेदन
चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट www.biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं.
चरण 2: होमपेज पर 'बीएसईबी कक्षा 12 सप्लीमेंट्री फॉर्म' के लिंक पर क्लिक करें.
चरण 3: इसके बाद अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और बीएसईबी स्कूल लॉगिन तक पहुंचें.
चरण 4: अब आप यहां अपना सप्लीमेंट्री फॉर्म की जांच करें और डाउनलोड करें.
चरण 5: भविष्य में उपयोग के लिए उसका एक प्रिंटआउट जरूर ले लें.
बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं के परिणाम 2023 के अनुसार, सभी स्ट्रीम के बीएसईबी कक्षा 12वीं के परिणाम में कुल पासिंग प्रतिशत 83.70 प्रतिशत रहा है. वहीं, इस साल 12वीं की परीक्षा में छात्राओं ने टॉप किया है.
बिहार बोर्ड द्वारा 1 फरवरी से 11 फरवरी 2023 तक कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा आयोजित की गई थी. बीएसईबी कक्षा 12वीं इंटर परीक्षा 2023 में करीब 13.8 लाख छात्र उपस्थित हुए थे.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे