जानिए, JAC, Maharashtra, Bihar, UP Board में कब होंगे 10th-12th Board Exams, पढे़ं पूरी खबर
सीबीएसई परीक्षा की डेटशीट (CBSE Board Exam 2021 Datesheet) के बाद कई राज्य बोर्ड (State Board) ने भी 10वीं-12वीं की परीक्षा की तारीखें (10th, 12th Board Exams 2021) घोषित करनी शुरू कर दी हैं. कई राज्यों ने अभी तक तारीखों की ऑफिशियल घोषणा नहीं की है लेकिन संभावित महीने बता दिए हैं.
नई दिल्ली: साल 2021 की शुरुआत के साथ ही राज्य बोर्ड्स (State Boards) ने 10वीं-12वीं की परीक्षा की तारीखें (10th, 12th Board Exams 2021) घोषित करनी शुरू कर दी हैं. शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने 31 दिसंबर 2020 को ही सीबीएसई बोर्ड की 10वीं, 12वीं परीक्षा की तिथियां (CBSE Board 10th, 12th Boards Exam 2021) घोषित कर दी थीं. उसके बाद से ही कई राज्य बोर्ड्स ने अपने यहां होने वाली परीक्षाओं की तिथि जारी करना शुरू किया है.
बदलेगा परीक्षा का प्रारूप
शिक्षा के क्षेत्र की बात करें तो साल 2020 में सब कुछ बदल गया. कक्षाएं ऑनलाइन हो गईं और परीक्षाएं भी काफी देरी के साथ अलग-अलग तरीकों से आयोजित करवाई गईं. 2020 में हुई देरी और बदलाव का असर 2021 में भी साफतौर पर नजर आ रहा है. सीबीएसई बोर्ड के साथ ही कई राज्य बोर्ड्स ने भी अपने यहां का सिलेबस कम कर दिया है.
सिर्फ इतना ही नहीं, हर बार की तुलना में इस साल बोर्ड परीक्षाएं (Board Exams 2021) कुछ देरी से भी आयोजित करवाई जाएंगी. कोरोना संक्रमण (Coronavirus) से बचाव के लिए हर राज्य बोर्ड परीक्षा से जुड़ी एक एसओपी (SOP) जारी करेगा, फिर हर परीक्षा केंद्र में उन गाइडलाइंस (Corona Guidelines) का पालन किया जाना अनिवार्य होगा.
यह भी पढ़ें- UP Board Exam 2021: यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए तैयार किए जा रहे हैं Exam Centres, ऐसे होगी परीक्षा
जानिए, किन राज्यों ने बोर्ड परीक्षा 2021 की तारीखों (Board Exams 2021) का ऐलान कर दिया है.
मार्च में होगी झारखंड बोर्ड की परीक्षा
झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2021 की तारीखों (JAC Board Exam Date 2021) का ऐलान कर दिया है. झारखंड बोर्ड की 10वीं-12वीं की परीक्षाएं (JAC Board 10 12 Exam Date 2021) 9 मार्च 2021 से शुरू हो जाएंगी और 26 मार्च 2021 तक चलेंगी. छात्रों को डेटशीट (Date Sheet) झारखंड एकेडमिक काउंसिल (Jharkhand Academic Council) की वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी.
यह भी पढ़ें- इस राज्य में 9 मार्च से होंगी 10वीं-12वीं की परीक्षाएं, बोर्ड ने जारी की तारीखें
अप्रैल-मई में होंगी महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड की परीक्षाएं
महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड की परीक्षाएं (Maharashtra State Board Exam 2021 Date Sheet) अप्रैल और मई में आयोजित की जा सकती हैं. रिपोर्ट के अनुसार, महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एंड हायर सेकेंड्री एजुकेशन (MSBSHSE) 15 अप्रैल के बाद 12वीं यानी कि एचएससी (HSC) की परीक्षाएं आयोजित करवाएगा और 1 मई के बाद 10वीं यानी एसएससी की परीक्षाएं आयोजित करने की उम्मीद है. इन संभावित तारीखों पर अभी विचार किया जा रहा है.
इसके अलावा कक्षा 5 से 8 के छात्रों के लिए स्कूलों को फिर से खोलने की संभावना पर विचार करने के लिए चर्चा चल रही है.
मध्य प्रदेश में दो बार होगी बोर्ड परीक्षा
माध्यमिक शिक्षा मंडल, भोपाल की तरफ से इस साल10वीं-12वीं की परीक्षाएं दो बार आयोजित की जाएंगी. यह फैसला बोर्ड की साधारण सभा की बैठक में लिया गया. ऐसे में छात्र अपनी मर्जी के मुताबिक दोनों में से किसी एक परीक्षा में शामिल हो सकेंगे. हालांकि दूसरी बार आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए उन्हें अलग से आवेदन करना होगा.
मध्य प्रदेश बोर्ड की पहली परीक्षा (MP Board Exam 2021) 30 अप्रैल से 15 मई तक आयोजित की जाएगी, जबकि दूसरी बार की परीक्षा 1 जुलाई से 15 जुलाई तक आयोजित होगी. बोर्ड की तरफ से यह फैसला कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण को देखते हुए लिया गया है. बोर्ड का कहना है कि परीक्षाएं दो बार आयोजित होने से सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का पालन आसानी से किया जा सकेगा.
यह भी पढ़ें- MP Board Exam 2021: दो बार आयोजित होंगी 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं, जानें पूरी डिटेल्स
यूपी बोर्ड एग्जाम 2021
यूपी बोर्ड परीक्षा 2021 (UP Board Exam 2021) अप्रैल-मई 2021 के बीच आयोजित हो सकती हैं. माध्यमिक शिक्षा मंत्री दिनेश शर्मा (Dinesh Sharma) का कहना है कि 10वीं -12वीं की बोर्ड परीक्षाओं (UP Board 10th, 12th Exams 2021) की तारीखें राज्य के आगामी पंचायत चुनाव पर निर्भर करती हैं. राज्य सरकार की तरफ से बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों को लेकर सीनियर ऑफिसर्स के साथ एक बैठक बुलाई गई है, जिसमें डेट्स फाइनल की जाएंगी.
यह भी पढ़ें- UP Board Exams 2021: अप्रैल-मई के बीच हो सकते हैं UP Board एग्जाम, पंचायत चुनाव पर निर्भर करेंगी तारीखें
बिहार बोर्ड
बिहार में इंटर की परीक्षा 1 से 13 फरवरी के बीच तथा मैट्रिक की परीक्षा (Bihar Board Matric Exam 2021) 17 से 24 फरवरी के बीच होगी. बिहार बोर्ड ने परीक्षा (Bihar Board Exam 2021) के लिए पूरी तैयारी कर ली है. परीक्षा केंद्र सहित सारे पुख्ता इंतजाम कर दिए गए हैं ताकि छात्रों को कोई परेशानी न हो.