Trending Photos
नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10,12 बोर्ड परीक्षा 2021 की तारीखों (CBSE Board Exam 2021 Date Sheet) की घोषणा कर दी है. CBSE 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा (CBSE Board 10, 12 Board Exam 2021) 4 मई से शुरू होगी और 10 जून 2021 तक समाप्त होगी. लेकिन अब तक डेटशीट जारी नहीं की गई है, छात्रों को डेटशीट का बहुत ही बेसब्री से इंतजार है.
CBSE Date Sheet 2021 को लेकर लोगों के मन में कुछ सवाल (FAQs Related To CBSE Board Examk 2021) हैं, जिनके जवाब आप यहां जान सकते हैं. संभावना है कि डेटशीट को जल्द ही सीबीएसई बोर्ड (CBSE) की ऑफिशियल वेबसाइट, cbse.nic.in पर जारी किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- 10वीं के बाद अब Career की नो टेंशन, सही फैसला लेने में मदद करेंगे ये टिप्स
शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल (Education Minister Ramesh Pokhriyal) और सीबीएसई नोटिस की घोषणा के अनुसार, 10, 12 बोर्ड परीक्षा की डेटशीट (CBSE Board Exam 2021 Date Sheet) जल्द ही घोषित की जाएगी. एक साक्षात्कार में शिक्षा मंत्री ने बताया था कि वे जल्द से जल्द तारीखों को जारी करने की कोशिश कर रहे हैं. उम्मीद की जा रही है कि सीबीएसई (CBSE) जनवरी के दूसरे सप्ताह तक डेटशीट जारी करेगा.
यह भी पढ़ें- Fact Check: सोशल मीडिया पर Viral हो रही CBSE Datesheet है फेक, सरकार ने दी चेतावनी
सीबीएसई अपनी ऑफिशियल वेबसाइट, cbse.nic.in पर डेट शीट जारी करेगा. छात्रों और अभिभावकों को सलाह दी जाती है कि वे केवल आधिकारिक वेबसाइट ही देखें. कई छात्र जानना चाहते हैं कि क्या सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षाएं (CBSE 12th Date Sheet 2021) 10वीं से पहले शुरू हो सकती हैं? आमतौर पर सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षाएं 10वीं से पहले ही शुरू होती हैं. लेकिन इस बार कुछ अलग भी हो सकता है.
कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते सीबीएसई बोर्ड परीक्षा को लेकर कुछ गाइडलाइन (Corona Guidelines) जारी करेगा. 2021 की बोर्ड परीक्षा आयोजित करने के लिए एसओपी (SOP) अभी तक जारी नहीं किया गया है. हालांकि, उम्मीद है कि CBSE यह सुनिश्चित करेगा कि महामारी के कारण कोई भी बच्चा पीछे न रहे.
बोर्ड परीक्षा 2021 (Board Exam 2021) के लिए SOPs और कक्षा 10,12 का टाइम टेबल जल्द जारी होने की उम्मीद की जा रही है.