CBSE CTET नोटिफिकेशन अपडेट, जानें आवेदन की योग्यता और परीक्षा पैटर्न से जुड़ी पूरी डिटेल
Advertisement
trendingNow1939786

CBSE CTET नोटिफिकेशन अपडेट, जानें आवेदन की योग्यता और परीक्षा पैटर्न से जुड़ी पूरी डिटेल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बोर्ड की तरफ से सीटेट के लिए नोटिफिकेशन 20 जुलाई तक जारी कर दिया जाएगा. नोटिफिकेशन जारी होने के बाद इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. 

CBSE CTET नोटिफिकेशन अपडेट, जानें आवेदन की योग्यता और परीक्षा पैटर्न से जुड़ी पूरी डिटेल

नई दिल्ली. सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) की तरफ से सीटेट 2021 जुलाई के एग्जाम के लिए नोटिफिकेशन ऑफिशियल वेबसाइट पर जल्द जारी किया जाएगा. इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि नोटिफिकेशन जून के आखिरी सप्ताह तक जारी कर दिया जाएगा. लेकिन किसी कारण की वजह से अभी तक नोटिफिकेशन  नहीं जारी किया जा सका है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बोर्ड की तरफ से सीटेट के लिए नोटिफिकेशन 20 जुलाई तक जारी कर दिया जाएगा. नोटिफिकेशन जारी होने के बाद इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. ऑनलाइन आवेदन का पूरा स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया जाएगा.

आवेदन की योग्यता
जिन अभ्यर्थियों ने किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की पढ़ाई पूरी कर ली है, वे सीटेट के लिए आवेदन कर सकते हैं. पीजी डिग्री कोर्स के अंतिम वर्ष की परीक्षा में बैठने वाले भी सीटेट के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे. इसके अलावा अभ्यर्थियों के पास 2 वर्ष का प्रारंभिक शिक्षा के क्षेत्र में डिप्लोमा भी होना चाहिए.

सीटेट का पेपर पैटर्न और सिलेबस (पेपर-1)
बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र- 30 प्रश्न
भाषा-1 (अनिवार्य)- 30 प्रश्न
भाषा-2 (अनिवार्य)- 30 प्रश्न
गणित- 30 प्रश्न
पर्यावरण अध्ययन- 30 प्रश्न

सीटेट का पेपर पैटर्न और सिलेबस (पेपर-2)
बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र- 30 प्रश्न
भाषा- 1 अनिवार्य- 30 प्रश्न
भाषा-2 अनिवार्य- 30 प्रश्न
गणित और विज्ञान या सामाजिक विज्ञान- 60 अंक
कुल 150 प्रश्न
कुल अंक- 150

आपको बता दें कि सीटेट की परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थी केंद्रीय विद्यालय और नवोदय विद्यालय में शिक्षक भर्ती के लिए योग्य होते हैं. बिना सीटेट की परीक्षा पास किए अभ्यर्थी इन कॉलेजों में पढ़ाने के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं.

WATCH LIVE TV

Trending news