CGBSE Chhattisgarh Board 12th Topper 2023: छत्तीसगढ़ बोर्ड की कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में विधि भोसले ने टॉप किया है. विवेक अग्रवाल और रितेश कुमार ने दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया है.
Trending Photos
CGBSE Chhattisgarh Board 12th Topper 2023: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CGBSE) ने आज, 10 मई, 2023 को दोपहर 12 बजे कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए सीजी बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए. जारी किए गए रिजल्ट के मुताबिक, कक्षा 10वीं के कुल 75.05% छात्र पास हुए हैं, जबकि कक्षा 12वीं का पासिंग प्रतिशत 79.96% रहा है. इन छात्रों में राहुल यादव और विधि भोसले ने कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं में टॉप किया है. छात्र नीचे कक्षा 12वीं की पूरी टॉपर लिस्ट देख सकते हैं.
बोर्ड की तरफ से कक्षा 12वीं के छात्रों के नतीजे सफलतापूर्वक घोषित कर दिए हैं. बोर्ड ने 12वीं कक्षा के तीनों स्ट्रीम- आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स के नतीजे ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं. छात्र एसएमएस के जरिए भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
इस साल सीजीबीएसई कक्षा 12वीं के रिजल्ट 2023 परीक्षा में विधि भोसले ने टॉप किया है. विधि भोसले, विवेक अग्रवाल और रितेश कुमार ने 12वीं कक्षा के नतीजे में पहला, दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया है.
CGBSE Chhattisgarh Board 12th Topper 2023: ये हैं छत्तीसगढ़ बोर्ड की कक्षा 12वीं के टॉप 3 टॉपर्स
रैंक 1 - विधि भोसले
रैंक 2 - विवेक अग्रवाल
रैंक 3 - रितेश कुमार
वहीं, कक्षा 10वीं की छत्तीसगढ़ बोर्ड की कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में राहुल यादव ने टॉप किया है.
लड़कियों ने फिर मारी बाजी
लड़कियों ने 10वीं और 12वीं दोनों कक्षा की परीक्षाओं में लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है. 10वीं कक्षा में 79.16% लड़कियों ने परीक्षा पास की है जबकि 75.26% लड़के ही बोर्ड परीक्षा पास कर पाए हैं. वहीं, कक्षा 12वीं कक्षा में 83.64% लड़कियां पास हुई हैं और लड़कों का पासिंग प्रतिशत 75.86% रहा है.
CGBSE Chhattisgarh Board 10th-12th Result 2023: कैसे चेक करें छत्तीसगढ़ बोर्ड कक्षा 10वीं-12वीं का रिजल्ट?
1. छात्र सबसे पहले सीजीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाएं.
2. इसके बाद होम पेज पर दिए गए "सीजीबीएसई छत्तीसगढ़ बोर्ड कक्षा 10वीं-12वीं रिजल्ट 2023" के लिंक पर क्लिक करें.
3. अब आपके सामने एक नई विंडो ओपन हो जाएगी.
4. आप यहां अपना रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ और कैप्चा कोड दर्ज करें.
5. आपका स्कोरकार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
6. आप भविष्य के लिए इसे डाउनलोड कर इसका एक प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास जरूर रख लें.