CUET 2022: एनटीए इस दिन कर सकता है परीक्षा का आयोजन, जानें अपडेट
Advertisement
trendingNow11216922

CUET 2022: एनटीए इस दिन कर सकता है परीक्षा का आयोजन, जानें अपडेट

CUET 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से जल्द ही कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट 2022 की तारीखों का ऐलान किया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीयूईटी परीक्षा का आयोजन 10 से 15 जुलाई 2022 के बीच किया जा सकता है. 

CUET 2022: एनटीए इस दिन कर सकता है परीक्षा का आयोजन, जानें अपडेट

नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ से जल्द ही कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट 2022 (CUET 2022) की तारीखों का ऐलान किया जाएगा. सीयूईटी परीक्षा 2022 का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के द्वारा किया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीयूईटी परीक्षा का आयोजन 10 से 15 जुलाई 2022 के बीच किया जा सकता है.   

दरअसल, 10 जुलाई से 15 जुलाई के बीच सीयूईटी के आयोजन को लेकर तैयारियां की जा रही हैं. इसका सबसे अहम कारण यह है कि इन तारीखों में कोई बड़ी परीक्षा आयोजित नहीं की जा रही है. ऐसे में सीयूईटी के आयोजन के लिए यह तारीखें बिल्कुल सही हैं. बता दें कि इस बार करीब 100 से अधिक सेंट्रल यूनिवर्सिटीज इस परीक्षा में भाग ले रही हैं. केंद्रीय विश्वविद्यालयों के यूजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश देने के लिए इस परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है.

UP Board 10th 12th Result 2022: इस दिन जारी होगें 10वीं-12वीं के परिणाम? ऐसे देख सकेंगे रिजल्ट @upmsp.edu.in

बता दें कि जेईई मेन (JEE Main) की परीक्षा का पहला चरण जुलाई महीने के पहले सप्ताह में आयोजित किया जाएगा. वहीं नीट यूजी 2022 (NEET UG 2022) की परीक्षा का आयोजन 17 जुलाई 2022 को किया जाएगा. ऐसे में सीयूईटी परीक्षा के लिए 10 से 15 जुलाई का समय सबसे सही रहेगा. 

बता दें कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट 2022 का आयोजन 500 से अधिक शहरों में किया जाएगा. परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड होगी. एनटीए की ओर से जल्द ही इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे. उम्मीद जताई जा रही है कि एडमिट परीक्षा से एक सप्ताह पहले जारी किए जाएंगे.

Trending news