CUET UG 2023 Registration Date: सीयूईटी-यूजी 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया फरवरी 2023 के पहले सप्ताह में शुरू होने की संभावना है. परीक्षा 21 से 31 मई 2023 के बीच आयोजित की जाएगी.
Trending Photos
NTA CUET UG 2023 Registration Date: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) पहले ही कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (CUET UG) की तारीखों की घोषणा कर चुकी है. वहीं अब सीयूईटी यूजी 2023 (CUET UG 2023) के लिए आवेदन प्रक्रिया फरवरी 2023 के पहले सप्ताह से शुरू होगी. बता दें कि सीयूईटी यूजी 2023 का आयोजन 21 मई से 31 मई 2023 के बीच किया जाएगा. इसके अलावा एनटीए (NTA) ने सीयूईटी यूजी 2023 की परीक्षाओं के लिए 1 जून से 7 जून तक का समय भी रिजर्व कर रखा है.
CUET UG को देश भर के केंद्रीय विश्वविद्यालयों में अंडरग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन के लिए छात्रों को शॉर्टलिस्ट करने के लिए एक प्रवेश परीक्षा के रूप में आयोजित किया जाता है. बाकी अन्य भाग लेने वाले राज्य विश्वविद्यालयों (State Universities) को इस वर्ष यूजी एडमिशन प्रक्रिया को कारगर बनाने के लिए CUET में भाग लेने के लिए भी कहा गया है.
यूजीसी ने ट्विटर पर जानकारी देते हुए कहा, "सीयूईटी-यूजी 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया फरवरी 2023 के पहले सप्ताह में शुरू होने की संभावना है. परीक्षा 21 से 31 मई 2023 के बीच आयोजित की जाएगी."
21 दिसंबर को जारी यूजीसी के बयान के मुताबिक, विषयों की संख्या और प्रश्न पत्रों का पैटर्न पहले जैसा ही रहेगा. यूजीसी ने बताया कि एक छात्र एक या दो भाषाओं और सामान्य परीक्षा के अलावा छह डोमेन विषय में टेस्ट दे सकता है. इसके अलावा बता दें कि सीयूईटी यूजी रिजल्ट (CUET UG Result 2023) जून 2023 के तीसरे सप्ताह में घोषित किए जाएंगे.
साथ ही, प्रवेश प्रक्रिया जुलाई 2023 तक समाप्त होने की उम्मीद है और कॉलेज और विश्वविद्यालय 1 अगस्त, 2023 तक शैक्षणिक सत्र शुरू कर सकते हैं.