CUET UG 2023: सीयूईटी यूजी 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन डेट्स का ऐलान, ये रही तमाम डिटेल्स
Advertisement
trendingNow11564795

CUET UG 2023: सीयूईटी यूजी 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन डेट्स का ऐलान, ये रही तमाम डिटेल्स

CUET UG 2023: यूजी कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए होने वाली सीयूईटी यूजी 2023 परीक्षा के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन की शुरुआत आज रात से होने जा रही है. रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 12 मार्च 2023 को समाप्त कर दी जाएगी. जानें पूरा शेड्यूल

CUET UG 2023: सीयूईटी यूजी 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन डेट्स का ऐलान, ये रही तमाम डिटेल्स

CUET UG 2023  Registration: सीयूईटी यूजी 2023 से जुड़ी महत्वपूर्ण खबर है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सीयूईटी यूजी 2023 के रजिस्ट्रेशन के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है. एनटीए द्वारा आज, 9 फरवरी 2023 से सीयूईटी यूजी 2023 (CUET UG 2023) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू की जाएगी. कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के जरिए अंडरग्रेजुएट कोर्सेस में दाखिला लेने वाले स्टूडेंट्स को इसके लिए अप्लाई करना होगा.

कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक cuet.samarth.ac.in पर उपलब्ध किया जाएगा. बता दें कि यूजीसी के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने पंजीकरण की तारीखों की घोषणा अपने ऑफिशयल ट्विटर हैंडल पर की.

आखिरी तारीख
कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यूजी 2023 के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 12 मार्च 2023 तय की गई है. 

सीयूईटी यूजी 2023 परीक्षा तारीखें
एनटीए की ओर से सीयूईटी यूजी 2023 के लिए परीक्षा शहर का ऐलान 30 अप्रैल 2023 को किया जाएगा. स्टूडेंट्स इसकी ऑफिशियल वेबसाइट से मई 2023 के दूसरे सप्ताह से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. अंडर ग्रेजुएट कोर्सेस के लिए सीयूईटी परीक्षा का आयोजन 21 से लेकर 31 मई 2023 के बीच किया जाएगा.

13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी परीक्षा
सीयूईटी यूजी 2023 का आयोजन 13 भाषाओं में किया जाएगा, जिसमें इंग्लिश, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू भाषा शामिल हैं. स्टूडेंट्स की संख्या और सब्जेक्ट चॉइस के आधार पर परीक्षा तीन शिफ्टों में आयोजित की जाएगी

सेक्शन्स
सीयूईटी यूजी 2023 को चार सेक्शन्स में बांटा गया है. सेक्शन 1ए - में 13 भारतीय भाषाएं और सेक्शन 1बी में 20 अन्य भाषाएं हैं. सेक्शन 2 में 27 डोमेन सब्जेक्ट्स हैं, जबकि सेक्शन 3 में सामान्य परीक्षण है. एक स्टूडेंट तीनों वर्गों से अधिकतम 10 विषयों का चयन कर सकता है.

इन नंबरों पर करें संपर्क
स्टूडेंट्स को सीयूईटी यूजी 2023 के लिए आवेदन करने में कोई कठिनाई आती है, तो हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं. ये नंबर 011- 40759000 और 011- 69227700 हैं. इसके अलावा आप cuet-ug@nta.ac.in पर ईमेल भी कर सकते हैं.

Trending news