Daily Current Affairs 11 July 2022: देखें 11 जुलाई 2022 के टॉप 10 करेंट अफेयर्स
Advertisement
trendingNow11252447

Daily Current Affairs 11 July 2022: देखें 11 जुलाई 2022 के टॉप 10 करेंट अफेयर्स

Daily Current Affairs 11 July 2022: हम प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों व अभ्यर्थियों के लिए करेंट अफेयर्स से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब प्रस्तुत कर रहे है. आप इन सवालों के जरिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं. 

Daily Current Affairs 11 July 2022: देखें 11 जुलाई 2022 के टॉप 10 करेंट अफेयर्स

Daily Current Affairs 11 July 2022: हर साल लाखों छात्र कई तरह की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं. इन प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रश्न पूछे जाते हैं और यही प्रश्न कई बार आपके सलेक्शन और रिजेक्शन का कारण भी बनते हैं. प्रतियोगी परीक्षाओं में कई बार अभ्यर्थी करेंट अफेयर्स से जुड़े आसान सवालों के जवाब भी नहीं दे पाते और सरकारी नौकरी लेने से चूक जाते हैं. इसी को देखते हुए हम प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों व अभ्यर्थियों के लिए करेंट अफेयर्स से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब प्रस्तुत कर रहे है. आप इन सवालों के जरिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं. 

सवाल 1 - भारत के GMR समूह ने किस देश के मेडन में अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का संचालन शुरू किया है?
जवाब - इंडोनेशिया 

सवाल 2 - किस जनरल इंश्योरेंस कंपनी ने साइबर वाल्टएज इंश्योरेंस प्लान लांच किया है?
जवाब - SBI जनरल इंश्योरेंस 

सवाल 3 - किस देश ने तमिलनाडु के कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा संयंत्र हेतु तकनीक की आपूर्ति के लिए समझौता किया है?
जवाब - रूस 

सवाल 4 - हाल ही में किस देश की सरकार ने भीषण सूखे को देखते हुए पो नदी के आसपास के पांच उत्तरी क्षेत्रों में आपातकाल की घोषणा की है?
जवाब - इटली 

सवाल 5 - किस बैंक और भारतीय वायु सेना के बीच रक्षा वेतन पैकेज योजना के लिए समझौता हुआ है?
जवाब - स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)

Daily Current Affairs 10 July 2022: देखें 10 जुलाई 2022 के टॉप 10 करेंट अफेयर्स

सवाल 6 - एक जिला एक उत्पाद को ONDC से जोड़ने वाला पहला राज्य कौन सा बना है?
जवाब - उत्तर प्रदेश 

सवाल 7 - किस देश ने "बॉन ग्लोबल बायोडायवर्सिटी कॉन्क्लेव 2022" का आयोजन किया है?
जवाब - जर्मनी 

सवाल 8 - किस सरकारी संगठन ने 2022 फील्ड मेडल के विजेताओं की घोषणा की है?
जवाब - अंतर्राष्ट्रीय गणितीय संघ 

सवाल 9 - किसके द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार पिछले 15 वर्षों में भारत की कुपोषित आबादी घट कर 224.3 मिलियन हो गई है?
जवाब - संयुक्त राष्ट्र (United Nation) 

सवाल 10 - हाल ही में विम्बलडन महिला एकल खिताब किसने जीता है?
जवाब - एलिना रिबाकिना

Trending news