Daily Current Affairs 14 December 2022: देखें 14 दिसंबर 2022 के टॉप 10 करेंट अफेयर्स
Advertisement
trendingNow11484793

Daily Current Affairs 14 December 2022: देखें 14 दिसंबर 2022 के टॉप 10 करेंट अफेयर्स

Daily Current Affairs 14 December 2022: हम कॉम्पिटेटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए Current Affairs से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं. आप इन सवालों के जरिए कॉम्पिटेटिव एग्जाम की आसानी से तैयारी कर सकते हैं. 

Daily Current Affairs 14 December 2022: देखें 14 दिसंबर 2022 के टॉप 10 करेंट अफेयर्स

Daily Current Affairs 14 December 2022: हर साल लाखों छात्र कई तरह की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं. इन प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रश्न पूछे जाते हैं और यही प्रश्न कई बार आपके सलेक्शन और रिजेक्शन का कारण भी बनते हैं. प्रतियोगी परीक्षाओं में कई बार अभ्यर्थी करेंट अफेयर्स से जुड़े आसान सवालों के जवाब भी नहीं दे पाते और सरकारी नौकरी लेने से चूक जाते हैं. इसी को देखते हुए हम प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों व अभ्यर्थियों के लिए करेंट अफेयर्स से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब प्रस्तुत कर रहे है. आप इन सवालों के जरिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं.

सवाल 1 - 'एशिया पैसिफिक ब्राडकास्टिंग यूनियन' के उपाध्यक्ष कौन चुने गए हैं?
जवाब - सुनील

सवाल 2 - भारतीय अंडर 18 लड़कियों की टीम ने 'एशिया रग्बी सेवेंस चैंपियनशिप' में कौन सा पदक जीता है?
जवाब - रजत

सवाल 3 - किसने सुप्रीम कोर्ट के जज के रूप में शपथ ली है?
जवाब - दीपंकर दत्ता

सवाल 4 - किस देश के द्वारा अब तक का पहला अरब निर्मित चंद्र अंतरिक्ष यान सफलतापूर्वक लांच किया गया है?
जवाब - UAE

सवाल 5 - किसे 'श्री चंद्रशेखरेंद्र सरस्वती नेशनल एमिनेंस अवॉर्ड' से सम्मानित किया गया है?
जवाब - वेंकैया नायडू

सवाल 6 - कौन सा देश "स्टैंडिंग विद द यूक्रेनियन पीपल" पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन की मेजबानी करेगा?
जवाब - फ्रांस

सवाल 7 -  मोपा हवाई अड्डे का उद्घाटन कहां हुआ है?
जवाब - गोवा

सवाल 8 - किस देश के आईस्पेस ने दुनिया का पहला कमर्शियल मून लैंडर लांच किया है?
जवाब - जापान

सवाल 9 - किसे जॉस बटलर के साथ-साथ ICC प्लेयर ऑफ द मंथ घोषित किया गया है?
जवाब - सिदरा अमीन

सवाल 10 - कौन सी टीम 'टेनिस प्रीमियर लीग 2022' की चैंपियन बनी हैं?
जवाब - हैदराबाद स्ट्राइकर्स

Trending news