DU 5th Cut-Off List: दिल्ली यूनिवर्सिटी आज जारी करेगी 5वीं कट ऑफ लिस्ट, जानें एडमिशन डेट
Advertisement
trendingNow1781387

DU 5th Cut-Off List: दिल्ली यूनिवर्सिटी आज जारी करेगी 5वीं कट ऑफ लिस्ट, जानें एडमिशन डेट

दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) आज यानी कि 7 नवंबर को पांचवी कट-ऑफ जारी करेगी. यह लिस्ट डीयू के ऑफिशियल पोर्टल du.ac.in पर जारी की जाएगी. डीयू पांचवी कट-ऑफ लिस्ट (Cut Off List) में कैटेगरी और कोर्स के हिसाब से कटऑफ डिटेल्स होंगी.

डीयू कट ऑफ लिस्ट

नई दिल्ली: दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) आज यानी कि 7 नवंबर को पांचवी कट-ऑफ जारी करेगी. यह लिस्ट डीयू के ऑफिशियल पोर्टल du.ac.in पर जारी की जाएगी. डीयू पांचवी कट-ऑफ लिस्ट (Cut Off List) में कैटेगरी और कोर्स के हिसाब से कटऑफ डिटेल्स होंगी. उम्मीदवार ऑफिशियल साइट पर जाकर लिस्ट देख सकते हैं. लिस्ट जारी होने के बाद  स्टूडेंट्स 9 नवंबर से दाखिला ले सकते हैं.

  1. दिल्ली यूनिवर्सिटी आज 5वीं कट-ऑफ जारी करेगा
  2. लिस्ट जारी होने के बाद  स्टूडेंट्स 9 नवंबर से दाखिला ले सकते हैं
  3. पांचवी कटऑफ लिस्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स अपने मनपसंद कॉलेज और कोर्स बदल सकते हैं

कॉलेज और कोर्स बदलने का विकल्प
अगर छात्रों ने डीयू के किसी भी कॉलेज में पहली, दूसरी, तीसरी और चौथी कट ऑफ की लिस्ट में अपना नाम दर्ज कर लिया है, उनके पास दिल्ली यूनिवर्सिटी द्वारा पांचवी कट ऑफ लिस्ट जारी करने के बाद कॉलेज या कोर्सेज को बदलने का ऑप्शन होगा. पांचवी कट ऑफ लिस्ट (Cut Off List) जारी होने के बाद स्टूडेंट्स अपने मन-पसंद कॉलेज और कोर्स बदल सकते हैं. डीयू के एक अधिकारी ने बताया कि 55000 से ज्यादा सीटें डीयू की पहली और दूसरी कट-ऑफ लिस्ट जारी होने के बाद भरी जा चुकी हैं.

इस साल यूजी के अलग-अलग प्रोगाम में एडमिशन के लिए कुल 70,000 सीटें हैं.

यह भी पढ़ें- IP University में इस साल से शुरू हो रहे तीन नए पीजी डिप्लोमा कोर्स, जानें कैसे करें आवेदन

पहली कट ऑफ लिस्ट इस दिन हुई थी जारी
बता दें कि डीयू ने चौथी कट ऑफ लिस्ट जारी करने के बाद कई कोर्स को अलग-अलग कैटेगरी के लिए बंद कर दिया है, जबकि कुछ पाठ्यक्रमों की कटऑफ में महज एक से दो प्रतिशित को ही कम किया गया है. बता दें कि डीयू की पहली कटऑफ लिस्ट अक्टूबर में जारी हुई थी. वहीं यूनिवर्सिटी ने डीयू की दूसरी कटऑफ लिस्ट 17 अक्टूबर को जारी की थी. तीसरी कटऑफ लिस्ट 24 अक्टूबर को और डीयू की चौथी कटऑफ लिस्ट आने के बाद एडमिशन 2 नवंबर से शुरू हुए थे. आज 5वीं कटऑफ लिस्ट जारी होगी.

शिक्षा से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news