Quiz: एक औरत 1936 में पैदा हुई और 1936 में ही मर गई, पर मरते वक्त उसकी उम्र 70 साल थी, बताओ कैसे?
Advertisement
trendingNow11895511

Quiz: एक औरत 1936 में पैदा हुई और 1936 में ही मर गई, पर मरते वक्त उसकी उम्र 70 साल थी, बताओ कैसे?

General Knowledge Quiz: पढ़ाई की बात आए और जनरल नॉलेज की बात न हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता है. 

Quiz: एक औरत 1936 में पैदा हुई और 1936 में ही मर गई, पर मरते वक्त उसकी उम्र 70 साल थी, बताओ कैसे?

GK trending Quiz: करियर की जब बात आती है तो सबसे पहले एक ही चीज आती है कि पढ़ाई के बाद कैसे अच्छी नौकरी हासिल की जाए कि लाइफ सेट हो जाए. आज हम आपको नौकरी हासिल करने में मदद करने के लिए आपकी जनरल नॉलेज बढ़ाने के कुछ सवाल बता रहे हैं. इससे आपको अपनी जीके बढ़ाने में मदद मिलने के साथ ही साथ देश दुनिया और इतिहास के बारे में भी जानकारी मिलेगी.

सवाल 1 - वह कौन है जो दिन में होता है लेकिन रात में नहीं?
जवाब 1 - सूरज ही वो चीज है, जो दिन में होता है लेकिन रात में नहीं.

सवाल 2 - ऐसी कौन सी चीज है जिसे हम निगले तो जिंदा रह जाएंगे और अगर वह हमें निगले तो हम मर जाएंगे?
जवाब 2 - इंसान पानी पीकर जिंदा रहता है अगर उसमें डूब जाए तो मर जाएगा.

सवाल 3 - ऐसी कौन सी चीज है जो बिना तोड़े यूज नहीं कर सकते?
जवाब 3 - अंडा एक ऐसी चीज है, जिसे इस्तेमाल करने से पहले तोड़ना ही पड़ता है.

सवाल 4 - ऐसी कौन सी जगह है जहां 5 लोग जाते हैं और साथ वापस आते हैं?
जवाब 4 - एक विवाह और दूसरा हॉस्पिटल जहां किसी बच्चे का जनम हुआ हो.

सवाल 5 - ऐसी कौन सी चीज है जो इंसान पानी में खाता है?
जवाब 5 - इसका सही जवाब गोता है.

सवाल 6 - दिन और रात कैसे बनते हैं?
जवाब 6 - पृथ्वी हर 24 घंटे में एक बार घूमती है. दिन और रात की घटना पृथ्वी के घूमने के कारण ही होते हैं.

सवाल 7 - एक औरत 1936 में पैदा हुई और 1936 में ही मर गई, पर मरते वक्त उसकी उम्र 70 साल थी, बताओ कैसे?
जवाब 7 - वो औरत साल 1936 में पैदा हुई थी और मरते वक्त जिस हॉस्पिटल के कमरे में वो एडमिट थी उस कमरे का नंबर 1936 था. साथ ही उस वक्त उस औरत की उम्र 70 साल थी.

Trending news