General Knowledge Quiz: सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले उम्मीदवार नीचे दिए गए जनरल नॉलेज के सवालों के जरिए परीक्षा में पूछे जाने वाले GK सेक्शन की तैयारी कर सकते हैं.
Trending Photos
GK Quiz in Hindi: अगर आप किसी भी कॉम्पिटेटिव एग्जाम व अन्य सरकारी नौकरी की परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, तो आज हम आपके लिए कुछ खास जनरल नॉलेज के प्रश्न लेकर आए हैं. जिसकी तैयारी कर आप आसानी से UPSC और SSC जैसे एग्जाम के जनरल नॉलेज वाले सेक्शन को क्लियर कर लेंगे.
सवाल 1 - विश्व का सबसे छोटा पक्षी कौन सा है?
(क) गौरेया (Sparrow)
(ख) तोता (Parrot)
(ग) बी हमिंग बर्ड (Bee Hummingbird)
(घ) नीला चील (Blue Eagle)
जवाब 1 - (ग) गुंजन पक्षी (Hummingbird)
- विश्व का सबसे छोटा पक्षी बी हमिंग बर्ड (Bee Hummingbird) है. इसकी लंबाई मात्र 57 मिलीमीटर होती है. वहीं इसका वजन लगभग 1.6 ग्राम होता है. बता दें कि यह पक्षी सिर्फ कैरिबियाई सागर में स्थित देश क्यूबा (Cuba) में ही पाया जाता है
सवाल 2 - भारत के पहले स्वदेशी कंप्यूटर का क्या नाम था?
(क) सिद्धार्थ
(ख) आकाश
(ग) परम
(घ) विजेता
जवाब 1 - (क) सिद्धार्थ
- भारत के पहले स्वदेशी कंप्यूटर का नाम सिद्धार्थ था.
सवाल 3 - ICC का मुख्यालय (Headquarter) कहां है?
(क) फ्रांस
(ख) इंग्लैंड
(ग) ऑस्ट्रेलिया
(घ) दुबई
जवाब - (घ) दुबई
- आईसीसी का मुख्यालय दुबई में है.
सवाल 4 - सोने का सबसे ज्यादा उत्पादन करने वाला देश कौन सा है?
(क) फ्रांस
(ख) दक्षिण अफ्रीका
(ग) सऊदी अरब
(घ) चीन
जवाब 4 - (घ) चीन
चीन दुनिया में सोने का सबसे ज्यादा उत्पादन करने वाला देश है. साल 2021 में चीनी सोने का उत्पादन कुल वैश्विक उत्पादन का 12% था.
सवाल 5 - किस राज्य को 'स्लीपिंग स्टेट ऑफ इंडिया' के नाम से जाना जाता है?
(क) नागालैंड
(ख) गोवा
(ग) मध्य प्रदेश
(घ) गुजरात
जवाब 4 - (ग) मध्य प्रदेश
- भारत के मध्य प्रदेश राज्य को 'स्लीपिंग स्टेट ऑफ इंडिया' के नाम से जाना जाता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी।