Quiz: दुनिया का सबसे जहरीला और खतरनाक सांप कौन सा है?
Advertisement
trendingNow11932446

Quiz: दुनिया का सबसे जहरीला और खतरनाक सांप कौन सा है?

Quiz Challenge: सामान्य ज्ञान एक जरूरी स्किल है जो किसी भी व्यक्ति के लिए उपयोगी हो सकता है.

Quiz: दुनिया का सबसे जहरीला और खतरनाक सांप कौन सा है?

Knowledge Test Quiz Questions: पढ़ाई की बात आए और फिर उसमें जनरल नॉलेज का जिक्र न हो ऐसा हो ही नहीं सकता है. क्योंकि जब भी किसी कंपटीटिव एग्जाम की बात की जाती है तो उसमें जनरल नॉलेज के सवाल जरूर होते हैं. चाहे वह एग्जाम किसी स्कूल कॉलेज में एडमिशन के लिए हो या फिर किसी सरकारी या प्राइवेट नौकरी के लिए लिखित परीक्षा हो या इंटरव्यू.

सवाल 1 - सांप का दुश्मन कौन है?
जवाब 1 - नेवले और सांप की दुश्मनी काफी पुरानी हैं जिसके किस्से में पुराने हैं. नेवले और सांप एक दूसरे के दुश्मन इसलिए होते हैं क्योंकि उन्हें प्रकृति ने ही ऐसा बनाया है.

सवाल 2 - शरीर का कौन सा अंग है जो हमेशा बढ़ता रहता है?
जवाब 2 - इन दोनों अंगों का नाम कान और नाक है. उम्र के साथ कान और नाक का आकार बदलता रहता है.

सवाल 3 - मनुष्य के शरीर का कौन सा अंग सबसे कमजोर होता है?
जवाब 3 - मस्तिष्क हमारे शरीर का सबसे कमजोर एवं महत्वपूर्ण अंग है.

सवाल 4 - ऐसी कौन सी चीज है जो बिना तोड़े यूज नहीं कर सकते?
जवाब 4 - अंडा एक ऐसी चीज है, जिसे इस्तेमाल करने से पहले तोड़ना ही पड़ता है.

सवाल 5 - ऐसी कौन सी जगह है जहां 5 लोग जाते हैं और साथ वापस आते हैं?
जवाब 5 - एक विवाह और दूसरा हॉस्पिटल जहां किसी बच्चे का जनम हुआ हो.

सवाल 6 - ऐसी कौन सी चीज है जिसे काटते हैं?
जवाब 6 - समय एक ऐसी चीज है, जिसे हम काटते रहते हैं.

सवाल 7 - ऐसी कौन सी चीज है जो टूटने पर काम आती है?
जवाब 7 - नारियल टूटने पर ही काम आता है. नारियल हम तोड़कर ही पानी निकलकर पी सकते हैं और उसका फल भी हम तोड़ के निकाल सकते हैं.

सवाल 8 - दुनिया का सबसे जहरीला और खतरनाक सांप कौन सा है?
जवाब 8 - किंग कोबरा एक ऐसा सांप है, जो पांच मीटर तक लंबा हो सकता है. यह सांप एक ही बारी में काफी ज्यादा जहर छोड़ता है.

Trending news