GK Quiz: इंसान का कौन सा अंग है, जो हर दो महीने में बदलता रहता है?
GK Question In Hindi: यहां हम आपके लिए एक सामान्य ज्ञान क्विज लेकर आए है, जो सरकारी नौकरी की परीक्षाओं के लिए तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए काम की हो सकती है. ये पढ़िए जीके के दिलचस्प सवाल और उनके जवाब
GK Question In Hindi: स्ट्रॉन्ग जीके हमारी पर्सनालिटी को निखारता है. ऐसे में बेहतर जानकारी के लिए देश में आयोजित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के आधार पर यहां सामान्य ज्ञान क्विज़ दी गई है. इसके जवाब देकर आप अपनी तैयारी भी चेक कर सकते हैं...
सवाल- 1. मनुष्य के शरीर का कौन सा अंग है जो हर दो महीने में बदलता रहता है?
जवाब: आइब्रो यानी भौंहे मानव शरीर का वह अंग हो जो हर दो महीने में बदलता रहता है.
सवाल- 2. ऐसा कौन सा जीव है, जिसका सिर कट जाने के बाद भी वह कई दिनों तक जिंदा रह सकता है?
जवाब: कॉकरोच का सिर कट जाने के बाद भी वह कई दिनों तक जिंदा रह सकता है.
सवाल- 3. इंडिया का सबसे महंगा शहर कौन सा है?
जवाब: भारत का सबसे महंगी सिटी मुंबई है.
सवाल- 4. पेट्रोल पंप पर कैसे कपड़े नहीं पहनने चाहिए?
जवाब: पेट्रोल पंप पर सिंथेटिक कपड़े नहीं पहनना चाहिए, क्योंकि ये आग जल्दी पकड़ते हैं और आग से संपर्क में आने से शरीर को ज्यादा नुकसान पहुंचाते हैं.
सवाल- 5. रेलवे में लगे W/L बोर्ड का क्या मतलब है?
जवाब: W/L के जहां बोर्ड लगे होते हैं वहां चालक को हॉर्न बजाना पड़ता है.
सवाल- 6. ऐसी चीज का नाम बताएं जिसकी कोई परछाई नहीं होती है?
जवाब: सड़क की कोई परछाई नहीं होती.
सवाल- 7. ऐसा क्या है जो समंदर में होता है और आपके घर में रहता है?
जवाब: नमक एक ऐसा पदार्थ है जो, समुद्र में पाया जाता है, जिसके बिना हमारा भोजन और खाद्य पदार्थ बेस्वाद हैं.
सवाल- 8. कौन सा जीव पानी में रहते हुए भी पानी नहीं पीता है?
जवाब: मेंढक एक ऐसा जीव है जो पानी में रहते हुए भी पानी नहीं पीता.
सवाल- 9. किस ग्रह के पास दो चांद हैं?
जवाब: मंगल ग्रह के दो चांद हैं.