Miss Universe Harnaaz Sandhu: इंडिया की हरनाज संधू (India's Harnaaz Sandhu) ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीत लिया है.
Trending Photos
नई दिल्ली: Miss Universe Harnaaz Sandhu: हरनाज संधू (Harnaaz Sandhu) ने मिस यूनिवर्स (Miss Universe) का खिताब जीत लिया है. इजरायल (Israel) के इलियट शहर (Elliot City) में आयोजित 'LIVA मिस डिवा यूनिवर्स 2021' (LIVA Miss Diva Universe 2021) में इंडिया की हरनाज ने बाजी मारी. प्राइमरी स्टेज तक दुनियाभर की कुल 75 महिलाओं ने हिस्सा लिया था, लेकिन फाइनल स्टेज तक तीन देशों की महिलाएं ही पहुंच सकीं.
टॉप-3 की रेस में साउथ अफ्रीका (South Africa) और पैराग्वे (Paraguay) की महिलाएं थीं, लेकिन इंडिया की हरनाज संधू ने सभी को पीछे छोड़ते हुए यह खिताब अपने नाम किया. यहां जानें उनके बारे में...
21 साल की हैं हरनाज
21 साल की हरनाज संधू का जन्म इंडिया में चंडीगढ़ के एक सिख परिवार में हुआ. शुरुआत से ही अपनी फिजिकल फिटनेस और फैशन को लेकर वह अवेयर और सीरीयस रहीं. चंडीगढ़, पंजाब के साथ ही उन्होंने देश के कई ब्यूटी इवेंट्स में भाग लिया और अपने हुनर को निखारा. दुनिया के सबसे बड़े ब्यूटी पेजेंट का खिताब जीतना उनके जीवन का सबसे खूबसूरत और यादगार लम्हा है.
यह भी पढ़ेंः- क्रिकेट प्रैक्टिस कराने के लिए पिता ने छोड़ी नौकरी, दादा की पेंशन से चला घर, अब बेटा बना भारत का कप्तान
2017 में आईं चर्चा में
हरनाज पहली बार मात्र 16 साल की उम्र में चर्चित हुई, जब 2017 में उन्होंने मिस चंडीगढ़ (Miss Chandigarh) का टाइटल जीता. अपने ब्यूटी करियर में यहां से ब्रेक मिलने के बाद उन्होंने 2018 में मिस मैक्स इमर्जिंग स्टार इंडिया 2018 (Miss Max Emerging Star India) का टाइटल जीता.
हरनाज ने मिस इंडिया-2019 (Miss Indian 2019) इवेंट में भी हिस्सा लिया, वह टॉप-12 तक पहुंच सकीं. इस इवेंट के साथ ही उन्होंने कई इवेंट में हिस्सा लिया.
यह भी पढ़ेंः- Knowledge: ब्लैक बॉक्स से पता चलेगा कैसे हादसे का शिकार हुआ CDS का प्लेन? जानें इसके बारे में सबकुछ
WATCH LIVE TV