IAS Officer Salary: आखिर UPSC क्रैक करने के बाद आईएएस अधिकारी को कितनी सैलरी मिलती है?
Advertisement
trendingNow1903410

IAS Officer Salary: आखिर UPSC क्रैक करने के बाद आईएएस अधिकारी को कितनी सैलरी मिलती है?

 IAS Officer Salary:  आप ने सोचा कि इतनी मेहनत के बाद इन अधिकारियों को कितनी सैलरी मिलती है. आइए जानते हैं...

फोटो क्रेडिट (TVF)

नई दिल्ली: IAS Officer Salary: द वायरल फीवर (TVF) की वेब सीरीज वायरल Aspirants की चर्चा की काफी तेजी के साथ चल रही है. इस वेब सीरीज में दिखाया गया है कि कैसे देश भर के युवा दिन रात एक करके UPSC की सिविल सेवा परीक्षा का क्रैक करते हैं. लाखों लोगों को पीछे छोड़ते हुए काफी मेहनत के बाद कोई  Aspirants, IAS बन पाता है. खास बात है कि परीक्षा में टॉप रैंक हासिल करने वाले उम्मीदवार ही IAS अधिकारी बन पाते हैं. लेकिन आप ने सोचा कि इतनी मेहनत के बाद इन अधिकारियों को कितनी सैलरी मिलती है. आइए जानते हैं...

विभिन्न मंत्रालायों में करते हैं काम
IAS यानी इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस के जरिए ये उम्मीदवार ब्यूरोक्रेसी में दस्तक देते हैं. ब्यूरेकेसी के लोग ही विभिन्न मंत्रालयों, विभागों या जिलों के प्रशासनिक मामलों के अधिकारी बनते हैं. इसमें सबसे बड़ा पद कैबिनेट सेक्रेटरी का होता है. इसके अलावा वरीयता के सबसे नीचे 23वें स्थान पर सेक्रेटी की होती है. 

Current Affairs: मिस यूनिवर्स विजेता ताज के अलावा और क्या मिलता है?

मिलती है जबरदस्त सैलरी (IAS Officer Salary)
UPSC की सिविल सर्विसेज परीक्षा क्रैक करके IAS अधिकारी बनने वाले उम्मीदवारों को शानदार सैलरी मिलती है. 7वें वेतन आयोग के मुताबिक, किसी भी IAS अधिकारी की बेसिक सैलरी 56100 रुपये है. इसके अलावा टीए और डीए समेत कई अन्य अलाउंस भी मिलते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि कुल मिलकार सैलरी 1 लाख रुपये प्रति महीने से ज्यादा होती है. 

वहीं, अगर कोई IAS अधिकारी कैबिनेट सचिव के पद पर पहुंच जाता है, तो उसकी सैलरी 2, 50,000 रुपये प्रति महीने तक पहुंच जाती है. कैबिनेट सचिव के पद पर मौजूद अधिकारी को सबसे ज्यादा सैलरी दी जाती है. 

साथ में मिलती है ये सुविधाएं
IAS अधिकारी को वेतन के अलावा तमाम सुविधाएं भी मिलती हैं. दरअसल, इसके लिए स्केल का निर्धारण किया गया है. जूनियर स्केल, सीनियर स्केल, सुपर टाइम स्केल समेत अलग-अलग वेतन बैंड होते हैं. इसके आधार पर अधिकारियों को सुविधाएं दी जाती हैं. इन सुविधाओं में बंगला, घरेलू काम के लिए कुक और अन्य स्टॉफ शामिल होते हैं. इसके अलावा सरकारी यात्राएं फ्री होती हैं. कहीं, बिजली बिल और फ्री टेलीफोन की भी सुविधा दी जाती है. 

Trending news