ICAI CA Foundation 2023 Result: सीए फाउंडेशन का रिजल्ट, इस डायरेक्ट लिंक से कर पाएंगे चेक
Advertisement
trendingNow11803332

ICAI CA Foundation 2023 Result: सीए फाउंडेशन का रिजल्ट, इस डायरेक्ट लिंक से कर पाएंगे चेक

CA FOUNDATION RESULT 2023: रिजल्ट चेक करने के लिए कैंडिडेट्स सबसे पहले ICAI की आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर जाएं.

ICAI CA Foundation 2023 Result: सीए फाउंडेशन का रिजल्ट, इस डायरेक्ट लिंक से कर पाएंगे चेक

CA foundation Merit List: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) द्वारा जल्द ही सीए फाउंडेशन रिजल्ट 2023 घोषित करने की उम्मीद है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीए फाउंडेशन रिजल्ट की तारीख आज 31 जुलाई को घोषित की जाएगी. हालांकि, आधिकारिक पुष्टि का इंतजार है. एक बार नोटिस जारी होने के बाद, उम्मीदवार इसे आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर देख सकते हैं.

इसके अलावा, जो उम्मीदवार सीए फाउंडेशन जून 2023 परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे अपना परिणाम घोषित होने के बाद icaiexam.icai.org, icai.nic.in औरcaresults.icai.org से डाउनलोड कर सकेंगे. आईसीएआई सीए फाउंडेशन रिजल्ट के साथ जून सेशन 2023 के लिए मेरिट लिस्ट भी जारी करेगा. उम्मीदवार आईसीएआई पोर्टल पर अपनी रजिस्टर्ड आईडी और मोबाइल नंबर का उपयोग करके एसएमएस और ईमेल के माध्यम से भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

CA FOUNDATION RESULT 2023: STEPS TO CHECK ONLINE

  • रिजल्ट चेक करने के लिए कैंडिडेट्स सबसे पहले ICAI की आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर जाएं.

  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको  “Result” का लिंक मिलेगा उसपर क्लिक करें. 

  • अब आपके सामने नया पेज खुल जाएगा. यहां आपको CA Foundation June 2023 Result पर क्लिक करना है.

  • अब आपके सामने नया पेज खुल जाएगा यहां आपको अपना पिन या रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ रोल नंबर दर्ज करें  और सबमिट पर क्लिक करें.

  • सीए फाउंडेशन 2023 आपके सामने स्क्रीन पर आ जाएगा. अब अपनी डिटेल्स चेक कर लें और डाउनलोड कर लें. 

  • आईसीएआई सीए फाउंडेशन 2023 रिजल्ट के स्कोरकार्ड में उम्मीदवार का नाम, प्राप्त कुल नंबर, प्रत्येक पेपर में प्राप्त न्यूनतम और अधिकतम नंबर और उम्मीदवार के रिजल्ट का स्टेटस जैसी डिटेल दी गई होंगी.

SMS के माध्यम से जून 2023 के सीए फाउंडेशन रिजल्ट चेक करने के लिए, छात्र नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं.

  • अपना SMS इनबॉक्स खोलें और एक नया टेक्स्ट मैसेज टाइप करें. 

  • मैसेज में  CAFND टाइप करें इसके बाद एक स्पेस दें और अपना 6 डिजिट का फाउंडेशन रोल नंबर दर्ज करें. (उदाहरण के लिए: यदि आपका रोल नंबर 000171 है, तो मैसेज में "CAFND 000171" होना चाहिए).

  • अब इस मैसेज को 57575 पर भेज दें. 

  • कुछ ही मिनटों में सीए फाउंडेशन का रिजल्ट आपके फोन पर भेज दिया जाएगा.

जून 2023 सेशन के लिए चार्टर्ड अकाउंटेंट्स फाउंडेशन परीक्षा 24, 26, 28 और 30 जून को आयोजित की गई थी. यह देश भर के 290 से ज्यादा एग्जाम सेंटर्स पर आयोजित की गई थी. स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वे अपडेट रहने के लिए नियमित रूप से आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट देखते रहें.

Trending news