JEE Advanced Admit Card 2019: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT), रुड़की की तरफ से JEE एडवांस 2019 प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड का लिंक एक्टिव कर दिया गया है.
Trending Photos
नई दिल्ली : JEE Advanced Admit Card 2019: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT), रुड़की की तरफ से JEE एडवांस 2019 प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड का लिंक एक्टिव कर दिया गया है. एडमिड कार्ड को डाउनलोड करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाना होगा. इस वेबसाइट पर दिए गए लिंक से उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. पहले बताया गया था कि एडमिट कार्ड 20 मई को सुबह 10 बजे से डाउनलोड कर सकते हैं. लेकिन आईआईटी रुड़की की तरफ से इसका लिंक डेढ़ घंटे की देरी से करीब 11.30 बजे एक्टिव किया गया.
27 मई को होगा परीक्षा का आयोजन
इस बार जेईई एडवांस का आयोजन आईआईटी रुड़की की तरफ से 27 मई को किया जाएगा. हर साल देशभर में मौजूद एक आईआईटी परीक्षा को आयोजित करना का जिम्मा लेती है. इस परीक्षा आ आयोजन देशभर में मौजूद आईआईटी के अंडर ग्रेजुएट कोर्स में दाखिले के लिए किया जाता है. संस्थान की तरफ से जारी की जाने वाली घोषणा के अनुसार इस बार कुल 2.45 लाख अभ्यर्थियों ने JEE एडवांस 2019 के लिए क्वालिफाई किया है.
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड (IIT JEE Admit Card 2019)
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं.
- यहां होमपेज पर बायी तरफ आपको JEE (Advanced) 2019 का लिंक मिलेगा, इस पर क्लिक करें.
- इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आप एक नए वेबपेज पर पहुंचेंगे.
- अब यहां पर मांगी गई जानकारी जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर और ई-मेल आदि दर्ज करें.
- अब एडमिट कार्ड आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगा, इसे डाउनलोड कर लें या फिर प्रिंटआउट ले लें.
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सीधे इस लिंक पर क्लिक करें.