JEE Main Result 2023: परीक्षा के साथ-साथ रिजल्ट तैयार करने की प्रक्रिया भी चल रही है. रिजल्ट के समय पर जारी होने पर NIT और IIT में भी समय पर इनरोलमेंट हो जाएगा.
Trending Photos
JEE Main Result 2023: जेईई मेन 2023 सेशन 1 की परीक्षा आज 1 फरवरी को समाप्त हो जाएगी. वहीं, परीक्षा के रिजल्ट 7 फरवरी 2023 को जारी कर दिए जाएंगे. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के निदेशक विनीत जोशी ने बताया कि जेईई मेन 2023 के सेशन 1 की परीक्षा के रिजल्ट 7 फरवरी को घोषित कर दिए जाएंगे. रिजल्ट घोषित करने में इस बार देरी नहीं की जाएगी. फिलहाल परीक्षा के साथ-साथ रिजल्ट तैयार करने की प्रक्रिया भी चल रही है. रिजल्ट के समय पर जारी होने पर NIT और IIT में भी समय पर इनरोलमेंट हो जाएगा.
पिछले साल के मुकाबले इस साल अधिक छात्र परीक्षा में हुए शामिल
जेईई मेन 2023 के सेशन 1 की परीक्षा में अब तक कुल 5 से 6 प्रतिशन छात्रों की उपस्थिति कम रही है. हालांकि, पिछले साल के मुकाबले इस साल परीक्षा में स्टूडेंट्स की संख्या ज्यादा रही है. बता दें कि सेशन 1 की परीक्षा के लिए करीब 8 लाख 66 हजार स्टूडेंट्स ने आवेदन किया था, जिसमें से करीब 50 हजार स्टूडेंट्स परीक्षा के लिए उपस्थित नहीं हुए. दरअसल, बोर्ड की और जेईई मेन की परीक्षा एक समय पर पड़ने पर कई राज्यों के छात्र-छात्राओं ने सेशन 1 की परीक्षा नहीं दी. बिहार के भी करीब 10 प्रतिशत छात्र परीक्षा के लिए शामिल नहीं हुए हैं. हालांकि, जो छात्र इस सेशन में परीक्षा नहीं दे पाए हैं, वे जेईई मेन 2023 के सेशन 2 की परीक्षा में शामिल हो सकते हैं.
10 फरवरी से शुरू होंगे सेशन 2 के रजिस्ट्रेशन
छात्र ध्यान दें कि जैसे ही सेशन 1 की परीक्षा का रिजल्ट 7 फरवरी को जारी हो जाएगा, वैसे ही मात्र 3 दिन बाद यानी 10 फरवरी से होगा जेईई मेन सेशन 2 के रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएंगे. छात्र 7 मार्च 2023 तक इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकेंगे. वहीं, सेशन 2 की परीक्षा अप्रैल महीने में आयोजित की जाएगी. परीक्षा का आयोजन 6, 8, 10, 11 और 12 अप्रैल 2023 को किया जाएगा. इसके अलावा जेईई मेन सेशन 2 की परीक्षा का रिजल्ट भी 20 अप्रैल 2023 को जारी कर दिया जाएगा. रिजल्ट जारी होने के बाद दोनो सेशन की परीक्षाओं के रिजल्ट को मिलाकर 2,50,000 छात्रों जेईई एडवांस 2023 के लिए चुना जाएगा.