JEECUP 2023: परीक्षा तारीखों का हुआ ऐलान, जानें कब शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन
Advertisement
trendingNow11596131

JEECUP 2023: परीक्षा तारीखों का हुआ ऐलान, जानें कब शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन

JEECUP 2023: जेईईसीयूपी 2023 की परीक्षाओं का आयोजन जून 2023 में किया जाएगा.

JEECUP 2023: परीक्षा तारीखों का हुआ ऐलान, जानें कब शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन

JEECUP 2023: संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश (Joint Entrance Examination Council, Uttar Pradesh) ने जेईईसीयूपी 2023 के लिए परीक्षा तारीखों का ऐलान कर दिया है. परीक्षा का आयोजन 1 जून 2023 से 6 जून 2023 तक किया जाएगा. जो उम्मीदवार इस परीक्षा देने के इच्छुक है, वे जेईईसीयूपी की इस आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.

इतने ग्रुप में होगा परीक्षा का आयोजन
बता दें कि JEECUP का आयोजन ग्रुप A, E1, E2, B,C,D,F,G,H,I, K1- K8 और ग्रुप L के लिए होगा. हालांकि, जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन काउंसिल उत्तर प्रदेश द्वारा जेईईसीयूपी 2023 (JEECUP 2023) के लिए अभी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है.

JEECUP 2023: इन स्टेप्स के जरिए कैसे कर सकेंगे आवेदन

1. सबसे पहले इस आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाएं.
2. इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध जेईईसीयूपी 2023 के रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
3. अब आप अपनी पर्सनल डिटेल दर्ज कर खुद को रजिस्टर करें.
4. इसके बाद आप अपना एप्लिकेशन फॉर्म भरें, और मांगे गए सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स सबमिट करें.
5. अब आप अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान कर सबमिट के बटन पर क्लिक करें.
6. इसके बाद आप अपने एप्लिकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर उसका एक प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास जरूर रख लें.

JEECUP 2023: जानें कितना देना होगा आवेदन शुल्क

अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 200 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि सामान्य वर्ग या ओबीसी कैटेगरी से संबंधित उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 300 रुपये जमा करने होंगे. 

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news