Parineeti Chopra and Raghav Chaddha Education: परिणीति चोपड़ा बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस हैं और अब तक ना जाने कितनी ही फिल्में कर चुकी हैं, वहीं राघव चड्ढा आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद है.
Trending Photos
Parineeti Chopra and Raghav Chaddha Education: पिछले कुछ दिनों में परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा के रिलेशनशिप की खबर ने बॉलीवुड से लेकर इंडियन पॉलिटिक्स में खलबली मचा दी है. दोनों ही अपनी-अपनी फील्ड के काफी पॉपुलर पर्सनेलिटी हैं. जहां परिणीति चोपड़ा बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस हैं और अब तक ना जाने कितनी ही फिल्में कर चुकी हैं, वहीं राघव चड्ढा आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद है. लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि दोनों ही लव बर्ड कितने पढ़े-लिखे हैं? अगर नहीं, तो आइये हम आपको इनके एजुकेशनल बैग्राउंड के बारे में बताते हैं.
जानें कितनी पढ़ी लिखी हैं परिणीति
सबसे पहले अगर बात करें परिणीति चोपड़ा के एजुकेशनल बैग्राउंड की, तो उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा अंबाला के एक स्कूल से पूरी की है. स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद वो इंग्लैंड चली गईं. इंग्लैंड जाकर उन्होंने वहां के मैनचेस्टर बिजनेस स्कूल से फाइनेंस और इकोनॉमिक्स में ऑनर्स डिग्री हासिक की.
राघव चड्ढा ने की है CA की पढ़ाई
वहीं बात करें अगर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा की, तो इन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा नई दिल्ली से ही हासिल की है. स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी में बी.कॉम में एडमिशन ले लिया. यहां से बी.कॉम की डिग्री हासिल करने के साथ-साथ ही उन्होंने इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स से चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की पढ़ाई की. इसके अलावा बात करें कई मीडिया रिपोर्ट्स की, तो उनके मुताबिक राघव चड्ढा लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से भी पढ़ाई कर चुके हैं.
शूटिंग के दौरान हुई पहली मुलाकात
इसके अलाव बात करें दोनों के रिलेशनशिप की, को मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा कहा गया है कि दोनों की पहली मुलाकात पंजाब में हुई थी, जब परिणीति अपनी किसी फिल्म की शूटिंग को लेकर वहां गई हुई थीं. कहा जा रहा है कि परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा जल्द ही इंगेजमेंट करने वाले हैं, जिससे इसके इस रिलेशनशिप पर मुहर लग जाएगी.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे