Knowledge: अगर कोई स्पेस रॉकेट धरती से भिड़ जाए, तो क्या होगा?
Advertisement
trendingNow1897894

Knowledge: अगर कोई स्पेस रॉकेट धरती से भिड़ जाए, तो क्या होगा?

 अगर कोई भी रॉकेट धरती से टकरा जाए, तो क्या होगा. ये सवाल काफी बड़ा है. आज हम आपको इस विषय के बारे में बताएंगे...

फाइल फोटो

नई दिल्ली:  पिछले कुछ दिनों से चीन के सबसे बड़े रॉकेट 5B को लेकर खूब चर्चा हो रही. बताया जा रहा था कि रॉकेट धरती से टकरा सकता है. हालांकि, अंत में सब कुछ सही रहा और रॉकेट का मलाबा हिंद महासागर में जा गिरा. इससे मनुष्य का ज्यादा नुकसान नहीं हुआ. हालांकि, अगर कोई भी रॉकेट धरती से टकरा जाए, तो क्या होगा. ये सवाल काफी बड़ा है. आज हम आपको इस विषय के बारे में बताएंगे...

Knowledge: आप कभी हिमालय के ऊपर से उड़ान नहीं भर सकते, जानिए- क्यों?

रॉकेट क्यों लौटकर आते हैं?
दरअसल, यह समझना जरूरी है कि लॉन्च में रॉकेट की भूमिका का है. दरअसल, रॉकेट किसी भी स्पेस प्रोजेक्ट को सबसे पहले पृथ्वी की ऑर्बिट से बाहर पहुंचाते हैं. इसके कई चरण होते हैं. हर चरण में रॉकेट स्पेस यान से अलग होता जाता है. ऐसे में जब कोई रॉकेट अलग होता है, तो पृथ्वी के वातावरण में पहुंचने से पहले नष्ट हो जाते हैं. लेकिन कभी-कभी होता है कि कुछ हिस्सा, जिसे मलाबा कहा जाता है, वो वापस धरती पर लौट आता है. 

Knowledge: आखिर से कैसे पता चलता है कि इस साल कितनी बारिश होगी? ये दो 'नीना' तय करती हैं मॉनसून

लौटने की होती है प्लानिंग
जब कोई देश स्पेस के लिए रॉकेट भेजते हैं, तो उसके लिए दो प्लानिंग तैयार करते हैं. पहली प्लानिंग होती है कि रॉकेट कैसे जाएगा. उसके बाद अगर वह वापस आता है, तो उसकी भी प्लानिंग होती है. अंग्रेजी वेबसाइट प्रिंट में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, चाइनीज स्पेस एजेंसी की इस बात के लिए आलोचना की जाती है कि वे आने की प्लानिंग नहीं करती है. ऐसे में मलबे का धरती लड़ने का खतरा बना रहता है. 

Knowledge: क्या आप जानते हैं दुनिया की सबसे जहरीले जानवर का नाम? 75 करोड़ में बिकता है जहर

अगर धरती से लड़ जाए तो क्या होगा? 
वैसे हमेशा इस बात की प्लानिंग की जाती है, तो मलबा समुद्र में ही गिरे. साथ ही पृथ्वी में पानी का हिस्सा इतना ज्यादा है कि इस बात का चांस होता है कि मलबा समुद्र में ही गिरे. लेकिन ऐसा भी हुआ है, जब रॉकेट का मलाबा धरती पर गिरा था. दरअसल, साल 2020 चीनी रॉकेट का मलबा दक्षिणी अफ्रीकी तट पर गिरा था. तब करीबी दो गांव पूरे तरह से बर्बाद हो गए थे. कई बिल्डिंग भी ध्वस्त हो गई थीं. 

Trending news