Maharashtra HSC and SSC Exam 2023: महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड के मुंबई डिवीजन में हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट (HSC, Class XII) परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले छात्रों की संख्या पिछले साल के मुकाबले इस साल काफी बढ़ी है. अब तक, मुंबई डिवीजन से एचएससी के लिए कुल 3,40,956 उम्मीदवारों ने रेजिस्ट्रेशन कराया है, जो पिछले साल के 3,25,220 रेजिस्ट्रेशन से पहले ही काफी ज्यादा है. रजिस्ट्रेशन अवधि जारी रहने पर यह संख्या और भी अधिक बढ़ने की उम्मीद है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसकी तुलना में, मुंबई डिवीजन से सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट (SSC, Class 10th) के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले छात्रों की संख्या अभी तक पिछले साल के आंकड़े को पार नहीं कर पाई है. एसएससी 2022 के लिए 3,54,697 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जबकि इस साल 3,51,616 छात्रों ने अब तक रजिस्ट्रेशन कराया है, लेकिन आगे इस संख्या के बढ़ने की काफी उम्मीद है.


महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) के मुंबई डिवीजन के सचिव डॉ सुभाष बोरसे ने कहा, "संख्या बढ़ने की उम्मीद है क्योंकि परीक्षा के दिन तक स्पेशल लेट फीस के साथ रजिस्ट्रेशन की अनुमति दी गई है. हालांकि, एचएससी के लिए रजिस्ट्रेशन पिछले साल के आंकड़े को पार कर चुके हैं.”


एचएससी यानी कक्षा 12वीं की परीक्षा 21 फरवरी से 21 मार्च तक निर्धारित है, और एसएससी यानी कक्षा 10वीं की परीक्षा 2 मार्च से 25 मार्च के बीच आयोजित की जाएगी. दोनों परीक्षाएं तटस्थ रूप से आवंटित परीक्षा केंद्रों में पारंपरिक ऑफलाइन पैटर्न में आयोजित की जाएंगी.