Maths GK Questions: अगर आपसे कोई सवाल करे तो जाहिर है कि अच्छा नहीं लगेगा. ऐसा ही कुछ मसला मैथ के साथ है. अगर आपसे कोई मैथ के बारे में कुछ पूछता है तो गुस्सा आने लगता है कि ऐसा उसने क्यों किया लेकिन इस विषय से छुटकारा नहीं मिलने वाला है, जीवन के हर मोड़ गणित के सवालों का सामना करना ही पड़ता है.
Trending Photos
Maths GK Quiz: गणित को लेकर तरह तरह की भ्रांतियां बनी रहती हैं मसलन सवाल बेहद कठिन होते हैं. बिना किसी ट्यूटर की मदद से सवाल को सॉल्व करना मुमकिन नहीं है. हालांकि इन मुश्किलों के बीच अगर आप व्यवस्थित तरीके से पढ़ाई करें तो मुश्किल आसान लगने लगती है. आप कठिन से कठिन सवालों का जवाब भी आसानी से दे सकते हैं. किसी तरह की मुश्किल से बचने के लिए ही ट्यूटर की मदद लेनी चाहिए. मैथ के सवालों का जवाब पाने के लिए पहले आप क्या पूछा जा रहा है उसे समझना जरूरी है.
सवाल-बैंक में नकदी छोड़कर आप जो पैसा कमाते हैं उसे क्या शब्द है?
जवाब- रुचि
सवाल-1263+846+429 किस संख्या के बराबर है.
जवाब- 2538
सवाल-कौन से दो अक्षर एक मिलीमीटर का प्रतीक हैं.
जवाब- मम
सवाल- कितने एकड़ से एक वर्ग मील बनता है.
जवाब- 640
सवाल- मीटर का सौवां भाग कौन सी इकाई है
जवाब- सेंटीमीटर
सवाल-एक समकोण में कितने अंश होते हैं.
जवाब- 90 डिग्री
सवाल- पाइथागोरस ने किस आकृति के बारे में एक सिद्धांत विकसित किया.
जवाब- त्रिभुज
सवाल-. एक अष्टफलक में कितने किनारे होते हैं.
जवाब- 12
सवाल-334×7+335 किस संख्या के बराबर है.
जवाब- 2673
सवाल-मीट्रिक में जाने से पहले मापन प्रणाली का क्या नाम था.
जवाब- इंपीरियल
सवाल-1203+806+409 का सम कितना होगा.
जवाब- 2418
सवाल- गणित के किस शब्द का अर्थ यथासंभव सही- सटीक है.
जवाब- सटीक
सवाल-45×25+452 का उत्तर कितना होगा.
जवाब- 1577
सवाल- 807+542+277 का योग कितना होगा.
जवाब- 1626
सवाल-किसी चीज पर काम करने का गणितीय तरीका क्या है.
जवाब- सूत्र
सवाल- ∮ कंटूर इंटीग्रल साइन की खोज किसने की?
जवाब-अर्नोल्ड सोमरफेल्ड
सवाल- अस्तित्व परिमाणक ∃ की खोज किसने की.
जवाब- ग्यूसेप पीनो
सवाल- मैजिक स्क्वायर की उत्पत्ति कहां हुई.
जवाब- प्राचीन चीन
सवाल-कौन सी फिल्म श्रीनिवास रामानुजन से प्रेरित है.
जवाब- वह आदमी जो अनंत को जानता था