JEE Mains की परीक्षा में हर साल इन Topics से आते हैं सवाल, अगर कर ली इनकी तैयारी तो सेलेक्शन पक्का
Advertisement
trendingNow11931788

JEE Mains की परीक्षा में हर साल इन Topics से आते हैं सवाल, अगर कर ली इनकी तैयारी तो सेलेक्शन पक्का

JEE Mains 2024: अगर आप अगले साल 2024 में जेईई मेन की परीक्षा देने की सोच रहे हैं, तो आप नीचे दिए गए बेहद महत्वपूर्ण टॉपिक्स की तैयारी जरूर करें. ये टॉपिक्स आपका सेलेक्शन पक्का कर सकते हैं.

JEE Mains की परीक्षा में हर साल इन Topics से आते हैं सवाल, अगर कर ली इनकी तैयारी तो सेलेक्शन पक्का

Important Topics for JEE Mains 2024: भारत में हर साल लाखों छात्र इंजीनियरिंग की फील्ड में अपना करियर बनाने के लिए जॉइंट एंट्रेस एग्जामिनेशन (JEE) की परीक्षा में बैठते हैं. इस परीक्षा का आयोजन भारत और भारत के बाहर कई अन्य देशों में भी किया जाता है, जिसके जरिए छात्र देश के विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन लेते हैं. हालांकि, बता दें कि यह परीक्षा इतनी आसान नहीं होती है. 

यह परीक्षा हर साल लाखों बच्चे देते हैं, लेकिन देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों में केवल कुछ ही छात्र-छात्राओं का एडमिशन हो पाता है. वहीं, अगर आप इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो आपके लिए फिजिक्स (Physics), केमेस्ट्री (Chemistry) और मैथ्स (Maths) के उन टॉपिक्स को जानना बेहद जरूरी है, जिनसे हर साल परीक्षा में सवाल पूछे जाते हैं. ऐसे में अगर आप इन टॉपिक्स का अच्छे से रिवीजन कर लें, तो आपका सेलेक्श होने से कोई नहीं रोक सकता.

हालांकि, यह ध्यान रखना भी महत्वपूर्ण है कि इन टॉपिक्स पर जोर देने के साथ-साथ आप जेईई मेन का पूरा सिलेबस भी कवर करें, जो आपको परीक्षा अधिकारियों द्वारा ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया गया है. इसके अतिरिक्त, जेईई मेन परीक्षा में सफलता के लिए रिविजन, पिछले कई सालों के प्रश्नपत्रों को हल करना और मॉक टेस्ट देना भी आवश्यक है.

Physics

1. Mechanics:
- Laws of Motion
- Work, Energy, and Power
- Rotational Motion
- Gravitation
- Kinematics

2. Electromagnetism:
- Electrostatics
- Current Electricity
- Magnetic Effects of Current and Magnetism
- Electromagnetic Induction and Alternating Currents

3. Optics and Wave Optics:
- Ray Optics
- Wave Optics

4. Thermodynamics and Kinetic Theory:
- Thermodynamics
- Kinetic Theory of Gases

5. Modern Physics:
- Dual Nature of Matter and Radiation
- Atoms and Nuclei
- Electronic Devices

Chemistry

1. Physical Chemistry:
- Chemical Thermodynamics
- Chemical Kinetics
- Solutions
- Atomic Structure
- Chemical Bonding and Molecular Structure

2. Inorganic Chemistry:
- Periodic Table
- Coordination Compounds
- Chemical Bonding
- General Inorganic Chemistry

3. Organic Chemistry:
- Basic Principles of Organic Chemistry
- Hydrocarbons
- Organic Compounds Containing Halogens
- Organic Compounds Containing Oxygen
- Organic Compounds Containing Nitrogen
- Polymers and Biomolecules

Mathematics:

1. Algebra:
- Quadratic Equations
- Complex Numbers and Quadratic Equations
- Sequences and Series
- Permutations and Combinations
- Binomial Theorem

2. Calculus:
- Limits and Continuity
- Differentiation and Application of Derivatives
- Integration and Application of Integrals

3. Coordinate Geometry:
- Straight Lines and Pair of Straight Lines
- Circles
- Conic Sections

4. Trigonometry:
- Trigonometric Ratios and Identities
- Trigonometric Equations

5. Vectors and 3D Geometry:
- Vectors
- Three-Dimensional Geometry

6. Statistics and Probability:
- Statistics
- Probability

Trending news