NEET PG 2023: करेक्शन विंडो हुई ओपन, जानें किन चीजों में कर सकते हैं बदलाव
Advertisement
trendingNow11550309

NEET PG 2023: करेक्शन विंडो हुई ओपन, जानें किन चीजों में कर सकते हैं बदलाव

नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (पोस्ट ग्रेजुएट) 2023  (NEET PG 2023) के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले छात्रों के लिए एप्लिकेशन करेक्शन विंडो ओपन कर दी गई है.

NEET PG 2023: करेक्शन विंडो हुई ओपन, जानें किन चीजों में कर सकते हैं बदलाव

NEET PG 2023: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (पोस्ट ग्रेजुएट) 2023  (NEET PG 2023) के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले छात्रों के लिए एप्लिकेशन करेक्शन विंडो ओपन कर दी गई है. जो छात्र अपने एप्लिकेशन फॉर्म में किसी भी तरह का सुधार या बदलाव करना चाहते हैं, वे इस ऑफिशियल natboard.edu.in पर जाकर अपने एप्लिकेशन फॉर्म में सुधार कर सकते हैं. सुधार करते समय छात्र एप्लिकेशन फॉर्म में दी गई सभी डिटेल अच्छे से जांच लें.

इन चीजों में नहीं कर सकते बदलाव
इसके अलावा बता दें कि छात्र 3 फरवरी 2023 तक ही नीट पीजी 2023 के एप्लिकेशन फॉर्म में सुधार कर सकते हैं. हालांकि, छात्र ध्यान दें कि वे फॉर्म में भरी गई सभी डिटेल्स में बदलाव नहीं कर सकते हैं. छात्र अपने नाम, ईमेल आइडी, मोबाइल नंबर, नेशनैलेटी और एग्जाम सिटी को छोड़कर बाकी अन्य चीजों में बदलाव कर सकते हैं. 

एक बार दोबारा मिलेगा करेक्शक का चांस 
एप्लिकेशन करेक्शक विंडो के बंद होने के बाद बोर्ड सभी आवेदनों की जांच करेगा. जांच के दौरान अगर बोर्ड को किसी भी छात्र के फोटो, हस्ताक्षर और अंगूठे के निशान में कोई गलती पाई जाती है, तो बोर्ड एक बार फिर एप्लिकेशन करेक्शक विंडो को 14 से 17 फरवरी 2023 तक ओपन करेगा. इसके अलावा बता दें कि परीक्षा के एडमिट कार्ड 27 फरवरी से जारी होने शुरू हो जाएंगे और वहीं परीक्षा का आयोजन 5 मार्च 2023 से किया जाएगा. 

Trending news