NIOS 10th-12th Date Sheet: थ्योरी परीक्षा की तारीखों का हुआ ऐलान, यहां देखें पूरा शेड्यूल
Advertisement

NIOS 10th-12th Date Sheet: थ्योरी परीक्षा की तारीखों का हुआ ऐलान, यहां देखें पूरा शेड्यूल

NIOS 10th-12th Date Sheet: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) की तरफ से आज कक्षा 10वीं और 12वीं की थ्योरी परीक्षाओं (Theory Exams) की तारीखों की घोषणा कर दी गई है. परीक्षाएं 12 अक्टूबर 2022 से 23 नवंबर 2022 तक आयोजित की जाएगी.

NIOS 10th-12th Date Sheet: थ्योरी परीक्षा की तारीखों का हुआ ऐलान, यहां देखें पूरा शेड्यूल

NIOS 10th-12th Date Sheet: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) की तरफ से आज कक्षा 10वीं और 12वीं की थ्योरी परीक्षाओं (Theory Exams) की तारीखों की घोषणा कर दी गई है. छात्र इस आधिकारिक वेबसाइट sdmis.nios.ac.in पर जाकर नोटिफिकेशन चेक कर सकता हैं. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग की कक्षा 10वीं व 12वीं की परीक्षाएं 12 अक्टूबर 2022 से 23 नवंबर 2022 तक आयोजित की जाएगी.

यहां से डाउनलोड करें Admit Card
कक्षा 10वीं व 12वीं के छात्र एनआईओएस की आधिकारिक वेबसाइट nios.ac.in पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

NIOS 10th-12th Date Sheet Direct Link

इस समय जारी होगा रिजल्ट
एनआईओएस द्वारा जारी किए गए नोटिस के अनुसार, "परीक्षा के परिणाम अंतिम परीक्षा की तारीख के 6 सप्ताह बाद घोषित किया जा सकता है. हालांकि, एनआईओएस की तरफ से परिणामों की वास्तविक तारीख के संबंध में किसी भी तरह की पूछताछ पर विचार नहीं किया जाएगा. परीक्षा के परिणाम डॉयरेक्ट आधिकारिक वेबसाइट पर ही उपलब्ध होंगे.

इस प्रकार दी जाएगी मार्कशीट और सर्टिफिकेट
परीक्षा में पास होने वाले छात्रों को सीधे उनके संबंधित एआई के माध्यम से मार्कशीट-कम-सर्टिफिकेट और माइग्रेशन-कम-ट्रांसफर सर्टिफिकेट जारी किए जाएंगे. वहीं, रद्द किए गए एआई के मामले में, छात्रों को उनके डॉक्यूमेंट्स संबंधित क्षेत्रीय केंद्र द्वारा एनआईओएस में उपलब्ध उनके आवासीय पते पर डाक द्वारा भेजे जाएंगे.

Trending news