रिजल्ट जारी होने के बाद जो अभ्यर्थी परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे अपना रिजल्ट प्रारंभिक शिक्षा विभाग, राजस्थान की आधिकारिक साइट predeled.com पर देख सकेंगे. D.El.Ed परीक्षा 2021 का आयोजन राज्य के विभिन्न जिलों में 31 अगस्त, 2021 को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक किया गया था. परीक्षा आयोजित करने के लिए राज्य और केंद्र सरकार द्वारा जारी सभी COVID19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए परीक्षा आयोजित की गई थी.
Trending Photos
नई दिल्ली. राजस्थान बीएसटीसी प्री-डीएलएड परीक्षा परिणाम (Rajasthan BSTC Pre D.El.Ed Result 2021) जारी होने की तारीखों का एलान कर दिया गया है. जिसके मुताबिक डिपार्टमेंट ऑफ एजुकेशन (Department of Education, Rajasthan) 27.9.2021 को दोपहर 1.00 बजे शिक्षा संकुल, जयपुर में परिणाम करेगा. इस दौरान विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे.
रिजल्ट जारी होने के बाद जो अभ्यर्थी परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे अपना रिजल्ट प्रारंभिक शिक्षा विभाग, राजस्थान की आधिकारिक साइट predeled.com पर देख सकेंगे. D.El.Ed परीक्षा 2021 का आयोजन राज्य के विभिन्न जिलों में 31 अगस्त, 2021 को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक किया गया था. परीक्षा आयोजित करने के लिए राज्य और केंद्र सरकार द्वारा जारी सभी COVID19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए परीक्षा आयोजित की गई थी.
इस दौरान अभ्यर्थियों को मास्क पहनना अनिवार्य था. इसके अलावा परीक्षा में सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ध्यान रखना था. बीते साल राजस्थान प्री डीएलएड परीक्षा का आयोजन 31 अगस्त, 2020 को किया गया था. इस परीक्षा में करीब 6.72 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे.
ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
- मांगी गई जानकारी दर्ज करके सबमिट करें.
- रिजल्ट आपके सामने होगा.
- रिजल्ट की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें.
WATCH LIVE TV