REET Main 2023: राजस्थान शिक्षक पात्रता प्रीलिम्स परीक्षा में पास हुए अभ्यर्थी मेंस परीक्षा के लिए 19 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
Trending Photos
REET Main 2023: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) की तरफ से थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. जो अभ्यर्थी राजस्थान शिक्षक पात्रता प्रीलिम्स परीक्षा में पास हुए हैं और मेंस परीक्षा के पात्र हैं, वे इस ऑफिशियल वेबसाइट recruitment.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 19 जनवरी तय की गई है.
इस दिन होगा रीट मेंस परीक्षा का आयोजन
बता दें कि अभ्यर्थियों को आवेदन करते समय जिले (District) के लिए प्रेफरेंस फिल करनी होगी. इसके अलावा बोर्ड की ओर से परीक्षा का आयोजन 25 से 28 फरवरी के बीच किया जाएगा. अभ्यर्थी ध्यान दें कि यह थर्ड ग्रेड शिक्षक के पदों के लिए होने वाली भर्ती परीक्षा 48000 पदों के लिए होने वाली है. इन पदों में से 41982 पद नॉन टीएसपी हैं, तो 6018 पद टीएसपी के हैं. इसके अतिरिक्त बता दें कि 4500 पद स्पेशल टीचर के लिए रिजर्व हैं.