Science Quiz: आज हम आपके लिए साइंस से जुड़े कुछ सवाल लेकर आए हैं. इनके जवाब देने की कोशिश जरूर करिए. इससे न सिर्फ आपका कॉन्फिडेंस बढ़ता है, बल्कि आपके नॉलेज में भी इजाफा होता है.
Trending Photos
Science Quiz: हमारे आस-पास मौजूद हर एक चीज पर साइंस फैक्टर काम करता है. इन फैक्ट्स को हम देख, सुन या फिर महसूस कर सकते हैं. इनमें से कई चीजों में ऐसे कई साइंस फैक्ट्स मौजूद हैं जो अक्सर हमें सोचने पर मजबूर कर देते हैं. कुछ के जवाब हमें मिल जाते हैं तो कुछ के नहीं मिलते. ये फैक्ट्स प्रतियोगी परीक्षाओं का भी हिस्सा बनते हैं. आज हम आपके लिए साइंस के कुछ ऐसे सवाल (Science Quiz) लेकर आए हैं, जिनके जवाब देकर आप अपनी नॉलेज टेस्ट कर सकते हैं.
सवाल: बैक्टीरियल सेल पेड़ और पशु सेल यानी कोशिकाओं से भिन्न होती हैं क्योंकि..
(क) इनमें कोई सेल वॉल नहीं होता
(ख) इनमें ऑर्गेनेल नहीं मौजूद होता
(ग) यह हिल नहीं सकता
(घ) इसमें डीएनए शामिल नहीं होता
जवाब: इनमें ऑर्गेनेल नहीं मौजूद होता
सवाल: यूनिवर्स में प्रचुर मात्रा में कौन-सा तत्व मौजूद है?
(क) हीलियम
(ख) हाइड्रोजन
(ग) कार्बन
(घ) सिलिकॉन
जवाब: हाइड्रोजन
सवाल: पृथ्वी एक गैलेक्सी में स्थित है जिसे आकाशगंगा कहते हैं, उस आकाशगंगा का आकार कैसा है?
(क) स्फीयर
(ख) प्लेट की भांति
(ग) कॉर्कस्क्रू की तरह
(घ) एक चपटे सर्पिल की तरह
जवाब: एक चपटे सर्पिल की तरह
सवाल: शार्क और रे मछली अन्य मछलियों के मुकाबले किस तरह अलग होती हैं?
(क) वे अंडों की जगह बच्चे देते हैं
(ख) कार्टिलेज होती है पर हड्डी नहीं
(ग) वार्म ब्लडेड
(घ) आंख झपकाने के लिए पलकें होती हैं
जवाब: कार्टिलेज होती है पर हड्डी नहीं
सवाल: एक आग्नेय चट्टान कैसे बनता है?
(क) तापमान या दबाव के परिणामस्वरूप बनता है
(ख) तलछट के जमाव से बनता है
(ग) ठंडे मैग्मा से बनता है
(घ) अंतरिक्ष से उल्कापिंड के रूप में गिरता है
जवाब: ठंडे मैग्मा से बनता है
सवाल: ऐस्टरौएड बेल्ट किन दो ग्रहों के बीच में स्थित है?
(क) मंगल और बृहस्पति
(ख) पृथ्वी और मंगल
(ग) बृहस्पति और शनि
(घ) शुक्र और पृथ्वी
जवाब: मंगल और बृहस्पति
सवाल: गनपाउडर कैसे बनाया जाता है?
(क) सॉल्ट, पेपर एंड शुगर
(ख) सल्फर, चारकोल एंड सॉल्ट
(ग) साल्टपीटर, शुगर और सोडियम हाइड्रॉक्साइड
(घ) साल्टपीटर, चीनी और सोडियम हाइड्रॉक्साइड
जवाब: साल्टपीटर, चीनी और सोडियम हाइड्रॉक्साइड