अपने बच्चे को देना चाहते हैं बेस्ट एजुकेशन, तो दिल्ली के इन TOP 10 स्कूलों में कराएं एडमिशन, यहां देखें लिस्ट
Advertisement
trendingNow11413351

अपने बच्चे को देना चाहते हैं बेस्ट एजुकेशन, तो दिल्ली के इन TOP 10 स्कूलों में कराएं एडमिशन, यहां देखें लिस्ट

Top 10 Schools of Delhi: देश भर के कई स्कूलों में एडमिशन के प्रोसेस शुरू हो चुके है. ऐसे में माता-पिता अपने बच्चों का एडमिशन कराने से पहले यहां दिल्ली के टॉप 10 स्कूलों की लिस्ट जरूर देख लें.

अपने बच्चे को देना चाहते हैं बेस्ट एजुकेशन, तो दिल्ली के इन TOP 10 स्कूलों में कराएं एडमिशन, यहां देखें लिस्ट

Top 10 Schools of Delhi: देश भर के कई स्कूलों में एडमिशन के प्रोसेस शुरू हो चुके है. मां-बाप अपने बच्चों के लिए शहर के सबसे बेहतरीन स्कूल की तलाश में जुट गए हैं. वहीं कई ऐसे भी पेरेंट्स हैं, जिनका ट्रांस्फर एक शहर से दूसरे शहर हुआ है, जिस कारण वे अपने बच्चों के एडमिशन के लिए शहर के सबसे अच्छे और सुख-सुविधा से भरपूर स्कूलों की तलाश कर रहे हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए दिल्ली के टॉप स्कूलों की लिस्ट लेकर आए हैं, जो सभी सुख-सुविधाओं से लैस हैं. इन स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ छात्रों की को-करिकुलर एक्टिविटी के ऊपर भी खास ध्यान दिया जाता है.

1. दिल्ली पब्लिक स्कूल, वसंत कुंज
स्थान - वसंत कुंज, नई दिल्ली - 110070
बोर्ड - सीबीएसई (CBSE)
रेटिंग - AAAAA

fallback

2. दिल्ली पब्लिक स्कूल, आर के पुरम
स्थान - आर के पुरम, नई दिल्ली - 110022
बोर्ड - सीबीएसई (CBSE)
रेटिंग - AAAAA

fallback

3. दिल्ली पब्लिक स्कूल, मथुरा रोड
स्थान - सुंदर नगर, दिल्ली - 110013
बोर्ड - सीबीएसई (CBSE)
रेटिंग - AAAAA

fallback  

4. दिल्ली पब्लिक स्कूल, सेक्टर-3 द्वारका
स्थान - सेक्टर - 3, फेज 1 द्वारका, नई दिल्ली - 110078
बोर्ड - सीबीएसई (CBSE)
रेटिंग - AAAAA

fallback

5. रयान इंटरनेशनल स्कूल, रोहिणी
स्थान - कटजु मार्ग, सेक्टर-11 रोहिणी, दिल्ली - 110085  
बोर्ड - सीबीएसई (CBSE)
रेटिंग - AAAAA

fallback

6. सचदेवा पब्लिक स्कूल, रोहिणी सेक्टर-13
स्थान - पॉकेट 30/1, सेक्टर-13 रोहिणी, दिल्ली - 110085
बोर्ड - सीबीएसई (CBSE)
रेटिंग - AAAAA

fallback

7. सरदार पटेल विद्यालय, लोधी इस्टेट 
स्थान - लोधी इस्टेट, दिल्ली - 110003
बोर्ड - सीबीएसई (CBSE)
रेटिंग - AAAAA

fallback

8. शाह इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, पश्चिम विहार
स्थान - कंशी राम शाह मार्ग, अंबिका विहार, पश्चिम विहार, नई दिल्ली - 110087 
बोर्ड - सीबीएसई (CBSE)
रेटिंग - AAAAA

fallback

9. द मदर्स इंटरनेशनल स्कूल, नई दिल्ली
स्थान - सर्वोदय एन्क्लेव, कालू सराय, दिल्ली - 110017
बोर्ड - सीबीएसई (CBSE)
रेटिंग - AAAAA

fallback

10. वसंत वैली स्कूल, वसंत कुंज
स्थान - सेक्टर-सी, वसंत कुंज, नई दिल्ली - 110070 
बोर्ड - सीबीएसई (CBSE)
रेटिंग - AAAAA

fallback

Trending news