GK Quiz Online: क्या आप जानते हैं कि हमें यह भी ध्यान रखना चाहिए कि किस फल को कब और कैसे खाना है. वहीं अगर दूध पीना है तो कब और कैसे पीना है.
Trending Photos
GK Questions With Answers: फल और दूध दोनों को ही सेहत के लिए अच्छा माना जाता है. जब कोई बीमार होता है तो डॉक्टर भी बताते हैं कि फल खाने चाहिए और दूध भी पीना चाहिए. इससे बॉडी में आने वाली कमजोरी से जल्दी निजात मिल जाता है और आप फिट हो जाते हैं. पर क्या आप जानते हैं कि हमें यह भी ध्यान रखना चाहिए कि किस फल को कब और कैसे खाना है. वहीं अगर दूध पीना है तो कब और कैसे पीना है. क्योंकि कई फल ऐसे भी हैं जिनको दूध के साथ खाने से बीमारी कम होने के बजाए बढ़ने का खतरा रहता है.
दूध और अनानास को एक साथ मिक्स न करें. इसके अलावा गलती से भी एक समय में दोनों को न खाएं. इसमें ब्रोमेलेन की उपस्थिति शरीर में नशा या आलस पैदा करती है और आपको गैस, जी मिचलाना, सिरदर्द, पेटदर्द के अलावा इंफेक्शन या डायरिया भी हो सकता है. अगर आप इस तरह की बीमारियों का शिकार नहीं होना चाहते हैं तो फिर आपको इन चीजों का ध्यान रखना होगा.
सवाल: खट्टे फलों में कौन सा एसिड होता है?
जवाब: साइट्रिक एसिड
सवाल: भारत में प्रधानमंत्री के औहदे को क्या माना जाता है?
जवाब: कार्यकारी प्रमुख
सवाल: ताजमहल, बीबी का मकबरा, एतमाद उद दौला किस चीज़ के स्मारक है?
जवाब: मृत व्यक्ति के
सवाल: सम्राट अशोक किसका उत्तराधिकारी था?
जवाब: बिंदुसार
सवाल: भारतीय संविधान को पहली बार कब संशोधित किया गया?
जवाब: 1950
सवाल: रौलेट एक्ट को किस वर्ष लागू किया गया था?
जवाब: 1919
सवाल: महाराणा प्रताप ‘बुलबुल’ किसे कहते थे?
जवाब: अपने घोड़े को
सवाल: बॉक्सर इवांडर होलीफील्ड को किस नाम से जाना जाता है?
जवाब: द रियल डील
सवाल: सिंधु घाटी सभ्यता का बन्दरगाह कहाँ पर था?
जवाब: लोथल
सवाल: जैन धर्म में महावीर को क्या माना जाता है?
जवाब: वास्तविक संस्थापक
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|