GK Quiz With Answers: किसी भी फल को किसी के साथ या फिर कुछ भी मिलाकर या दूसरे फलों के साथ मिलाकर खाने से नुकसान हो सकते हैं.
Trending Photos
Fruit Becomes Poison: फल खाना सेहत के लिए फायदेमंद होता है. लोग ब्रेकफास्ट से लेकर डिनर तक में फ्रूट्स का इस्तेमाल करते हैं. आज हम आपको फलों के बारे में कुछ फैक्ट्स बनताने जा रहे हैं, लेकिन फलों को खाने का भी तरीका होता है. किसी भी फल को किसी के साथ या फिर कुछ भी मिलाकर या दूसरे फलों के साथ मिलाकर खाने से नुकसान हो सकते हैं. नुकसान इस हद तक हो सकते हैं कि उसका असर लंबे समय तक रहे.
सवाल: किस फल को पकने में 2 वर्ष का समय लगता है?
जवाब: अनानास
सवाल: भारत में सबसे पहले सूर्य किस राज्य में निकलता है ?
जवाब: अरुणाचल प्रदेश
सवाल: मुंबई ‘चर्च गेट स्टेशन’ का नाम बदलकर हाल ही में क्या रखा जाएगा ?
जवाब: सीडी देशमुख स्टेशन
सवाल: कौनसा मेट्रो पहला वर्चुअल शॉपिंग एप हाल ही में लांच करने जा रहा है ?
जवाब: दिल्ली मेट्रो
सवाल: भारत का पहला ‘हाइब्रिड राकेट’ हाल ही में कहाँ लांच किया गया है ?
जवाब: तमिलनाडु
सवाल: हाल ही में RTI से जारी डाटा के अनुसार कितने प्रतिशत मतदाताओं ने आधार को वोटर Id से लिंक किया है ?
जवाब: 60%
सवाल: किस देश में पहली बार भारतीय पंडुप्पी ‘INS सिंधुकेसरी’ डॉक की गयी है ?
जवाब: इंडोनेशिया
सवाल: उस चीज का नाम बताइये जिसे पीटने से लोगों को बहुत मजा आता है.
जवाब: ढोलक, तबला
सवाल: वह कौनसी चीज है जो जितनी ज्यादा बढ़ती है उतनी ही कम होती जाती है.
जवाब: उम्र
सवाल: वह कौन सी गाड़ी है जिसके आगे का हिस्सा भगवान ने बनाया है और पीछे का इंसान ने.
जवाब: बैलगाड़ी, उंटगाड़ी या घोड़ा गाड़ी
सवाल: किसी देश में नीली जींस पहनने पर पाबंदी है.
जवाब: नॉर्थ कोरिया
सवाल: पासवर्ड को हिंदी में क्या कहते हैं?
जवाब: कूट-शब्द
सवाल: पुलिस को हिंदी में क्या कहते हैं?
जवाब: राजकीय जन रक्षक
सवाल: दुनिया में सबसे ज्यादा पोस्ट ऑफिस किस देश में हैं.
जवाब: भारत
सवाल: कौनसा रूम ऐसा है जिसमें न खिड़की न दरवाजे.
जवाब: मशरूम
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|